Home मध्यप्रदेश Property prices will increase in Ratlam | रतलाम में बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के...

Property prices will increase in Ratlam | रतलाम में बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम: जिले की 1553 लोकेशन पर गाइडलाइन में वृद्धि का प्रस्ताव; अनुमोदन के बाद करेंगे लागू – Ratlam News

12
0

[ad_1]

रतलाम में जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय बैठक लेते हुए।

रतलाम में प्रॉपर्टी के दाम बढ़ेंगे। जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में रतलाम जिले की 2774 में से 1553 लोकेशन में गाइड लाइन दर की वृद्धि प्रस्तावित की है। इनमें 368 लोकेशन ऐसी है, जहां 1 से 10 प्रतिशत, 732 लोकेशन में 11 से 20 प्रतिशत तथा 287 लोकेशन में 2

.

जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में हुई जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में गाइडलाइन दर की प्रस्तावित वृद्धि की जानकारी दी गई। बैठक में अनुमोदित दरों पर आमजन के सुझाव आगामी 4 मार्च तक मांगे जाएंगे। प्रस्तावित दर वृद्धि की जानकारी जिला पंजीयक तथा उपपंजीयक कार्यालयों के साथ जिला एनआईसी वेबसाइट पर दी जाएगी।

विधायक डॉ. पांडेय ने अधिकारियों को कहा कि प्रस्तावित लोकेशन जहां दर में वृद्धि प्रस्तावित है, उनकी जानकारी विस्तृत रूप से उपलब्ध कराई जाए। मास्टर प्लान में जहां भी विसंगतियां हैं उनको दूर किया जाए।

बैठक में रतलाम जनपद अध्यक्ष साधना जायसवाल, कलेक्टर राजेश बाथम, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, वरिष्ठ पंजीयक युसूफ खान, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन नृपेंद्र देव आदि मौजूद रहे।

रतलाम में अधिकारियों की बैठक लेते जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय।

रतलाम में अधिकारियों की बैठक लेते जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय।

अनुमोदन के बाद होगी लागू

जिले की 65 लोकेशन में 31 से 40 प्रतिशत तक की वृद्धि प्रस्तावित की है। 74 लोकेशन पर 41 से 50 प्रतिशत, 20 लोकेशन पर 51 से 100 प्रतिशत, 6 लोकेशन पर 100 से 200 प्रतिशत तथा एक लोकेशन पर 200 प्रतिशत से अधिक की गाइडलाइन में वृद्धि प्रस्तावित की है। उक्त अनुमोदित दरें अंतिम रूप से भोपाल भेजी जाएगी। जहां से अनुमोदन के बाद लागू किया जाएगा।

रतलाम में 495 लोकेशन गाइड लाइन में वृद्धि

रतलाम शहर में 495 लोकेशन में गाइड लाइन में वृद्धि प्रस्तावित की है। जावरा की 697, आलोट की 206 तथा सैलाना की 155 लोकेशन में गाइड लाइन वृद्धि दर प्रस्तावित की है। वर्ष 2025-26 के लिए जिले में कुल 48 नवीन कालोनियां अथवा लोकेशन प्रस्तावित की है। इनमें रतलाम शहर की 40 कॉलोनी लोकेशन शामिल है।

रतलाम की यह लोकेशन होगी शामिल

रतलाम की लोकेशन या कॉलोनी में एमपी 43, फुड प्लाजा, गोल्डन पार्क कॉलोनी, सिटी एवेन्यू, शुभम कुंज, सूरज विहार फेस 2, मिथिला रत्न परिसर, जे.जे. क्यूर रेजिडेंसी, सांवलिया मां कवलका रेजिडेंसी, एसआर इंफेरेटी, एसएस. इंडस्ट्रियल पार्क, तिरुपति रेजिडेंसी, राज टाउनशिप, ऋषभ प्रीमियम, पिनेकल सिटी, सीताराम टाउनशिप, रहमानी रेजिडेंसी, मारुति परिसर, कटारिया सिटी ब्लॉक फेज 1 तथा फेस 2, अमोकिंग हकीमिया कॉलोनी, शुभम विहार एनएक्स, माधव बाग, श्री बालाजी रेजिडेंसी, श्रीकृष्ण विहार, श्री सिद्धि विनायक फेस 7, बसंत श्री फेस 2 न्यू बायपास रोड, खाराखेड़ी, जुलवानिया, मांगरोल, करमदी, तितरी, मथुरी, सागोद, खेतलपुर, बिबड़ोद, बंजली, शामिल है।

जावरा में यह लोकेशन होगी शामिल

जावरा में जो नवीन 7 कालोनियां लोकेशन प्रस्तावित की गई उनमें रोजाना, अर्निया पीथा मंडी, आदेश्वर रेजिडेंसी रोड पर, अर्निया पीथामंडी, लालबाग, सार्थक ग्रीन सिटी तथा दो लाइन बाईपास पर शामिल है। सैलाना में मात्र एक अयोध्यापुरम लोकेशन प्रस्तावित की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here