Home मध्यप्रदेश Night combing patrol of Datia police | दतिया पुलिस की नाइट कांबिंग...

Night combing patrol of Datia police | दतिया पुलिस की नाइट कांबिंग गश्त: 10 स्थायी वारंटी पकड़े, 84 वारंट किए तामील; 180 से ज्यादा बदमाशों की चेकिंग – datia News

38
0

[ad_1]

दतिया पुलिस ने बुधवार रात एसपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिले के सभी एसडीओपी के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। नाइट कांबिंग गश्त के दौरान पुलिस ने 10 स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया। साथ ही 84 गिरफ्तारी वारंट तामील कराए गए। टीम ने 73 ह

.

अभियान से पहले एसडीओपी ने पुलिस बल को ब्रीफ किया। इसके बाद रात 12 बजे से सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में गश्त शुरू की। टीमों ने होटल, ढाबे और एटीएम की जांच की। रात में घूम रहे लोगों से पूछताछ की और वाहनों की भी जांच की।

180 से अधिक हिस्ट्रीशीटर को किया राउंड अप

पुलिस ने 180 से अधिक हिस्ट्रीशीटर और गुंडा-बदमाशों को चेतावनी दी। उन्हें आपराधिक और असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने के निर्देश दिए गए। यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई।

देखें गश्त की तस्वीरें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here