[ad_1]

सीएम मोहन यादव
– फोटो : अमर उजाला, भोपाल
विस्तार
मध्यप्रदेश सरकार ने गेहूं उत्पादक किसानों को बड़ी राहत देते हुए समर्थन मूल्य पर खरीदी का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। इसके अतिरिक्त, किसानों को 175 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस दिया जाएगा, जिससे कुल समर्थन मूल्य 2600 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगा। सरकार ने 15 मार्च से पूरे प्रदेश में गेहूं उपार्जन शुरू करने का निर्णय लिया है। प्रदेश में गेहूं की फसल की कटाई पूरी नहीं होने और मंडियों में आने वाले गेहूं में नमी की अधिकता को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। भारत सरकार द्वारा समर्थन मूल्य उपार्जन के लिए निर्धारित नमी प्रतिशत से अधिक होने के कारण किसानों को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए उपार्जन की तिथि 15 मार्च तय की गई है।
[ad_2]
Source link



