Home मध्यप्रदेश More than 50 mines closed in Batura of Shahdol | शहडोल के...

More than 50 mines closed in Batura of Shahdol | शहडोल के बटुरा में 50 से अधिक खदानें बंद: जेसीबी से भरवाई मिट्टी; अवैध कोयला निकालने पर कार्रवाई – Shahdol News

12
0

[ad_1]

शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के बटुरा में जिला प्रशासन ने अवैध कोयला खदानों के खिलाफ कार्रवाई की है। प्रशासन ने शनिवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से इन खदानों को मिट्टी से भरवाकर बंद करवा दिया है। दोपहर से प्रशासन किया कार्रवाई लगातार

.

खनन माफिया सोन नदी के किनारे फिर से काले कवैध खदान संचालित कर ली थी। यहां से प्रतिदिन हजारों टन कोयला अवैध तरीके से निकाला जा रहा था। जिस पर यह कार्रवाई की गई है।

हादसे के बाद कार्रवाई

यह कार्रवाई हाल ही में हुई एक दुर्घटना के बाद की गई है, जिसमें अवैध कोयला खनन के दौरान एक दंपती की मौत हो गई थी। इस क्षेत्र में कोयला माफिया गुफानुमा खदानों से जान जोखिम में डालकर अवैध खनन और परिवहन करते थे।

कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

50 से अधिक खदानें की बंद

माइनिंग विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने पचास से अधिक ऐसी अवैध खदानों को चिह्नित किया। सभी खदानों को जेसीबी की मदद से मिट्टी डालकर बंद किया गया। प्रशासन की यह कार्रवाई अवैध खनन पर रोक लगाने और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here