Home मध्यप्रदेश 189 couples were united in Satna | सतना में 189 जोड़े हुए...

189 couples were united in Satna | सतना में 189 जोड़े हुए एक-दूजे के: सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई शादी; राज्यमंत्री बागरी ने कहा-बेटियां अब बोझ नहीं हैं – Satna News

13
0

[ad_1]

सतना में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। बीटीआई ग्राउंड में शनिवार को 189 जोड़ों ने सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। कार्यक्रम में गायत्री परिवार के पुरुष और महिला पुरोहितों ने विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया। फेरों के ल

.

सम्मेलन में कुल 246 जोड़ों ने आवेदन किया था। जांच के बाद 196 आवेदन पात्र पाए गए। हालांकि अंतिम समय में केवल 189 जोड़े ही कार्यक्रम में शामिल हुए। सामूहिक निकाह के लिए 4 आवेदन प्राप्त हुए थे। लेकिन अंतिम समय में सभी आवेदन वापस ले लिए गए और एक भी मुस्लिम जोड़ा निकाह के लिए नहीं पहुंचा। राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि बेटियां अब बोझ नहीं हैं। उन्होंने बताया कि जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, उनकी मदद सरकार कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here