Home अजब गजब अब भोपाल में आम आदमी पार्टी के ऑफिस में लगा ताला

अब भोपाल में आम आदमी पार्टी के ऑफिस में लगा ताला

15
0

[ad_1]

भोपाल में आप ऑफिस में लगा ताला


भोपाल में आप ऑफिस में लगा ताला

दिल्ली का चुनाव हारने के बाद भी आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां पार्टी पर कई आरोप लग रहे हैं और इन सबसे बीच भोपाल से भी बुरी खबर है।  दिल्ली चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में भी असर दिख रहा है। भोपाल में आम आदमी पार्टी के ऑफिस में ताला लग गया है। इसकी वजह सुनकर आप हैरान जरूर होंगे। जानकारी के मुताबिक, भोपाल आम आदमी पार्टी के सुभाष कार्यालय का किराया नहीं देने पर मकान मालिक ने ऑफिस में ताला लगा दिया है। मकान मालिक का कहना है कि पिछले दो महीने से किराया नहीं मिल रहा था, इसी वजह से उसने ऑफिस में ताला जड़ दिया है।

मकान मालिक ने लगाया आरोप

मकान मालिक ने बताया कि मेरे घर का किराया पिछले 2 महीने का किराया पचास हजार रुपया बकाया था, किराया नहीं दिया जा रहा था इसीलिए अब हमने ताला जड़ दिया है। आप का ऑफिस मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुभाष नगर में स्थित है। इसी ऑफिस में कई साल से आप का ऑफिस चल रहा था। मकान मालिक विवेक गंगलानी ने बताया कि पार्टी के कार्यालय में चल रही गतिविधियों से मुझे आपत्ति है। उन्होंने बताया कि ऑफिस में शराब की पेटियां आती थीं। उन लोगों ने किराया और बिजली का बिल जमा नहीं किया। में तो पुलिस में शिकायत करूंगा।

आप की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-गलतफहमी हो गई है

मध्य प्रदेश में सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष हैं। रानी अग्रवाल ने निकाय चुनाव में आप के टिकट पर महापौर का चुनाव जीता था। ये सवाल उठने पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कहा कि ये सब कुछ गलतफहमी के कारण हो रहा है। मैं पांच मार्च को वहां बैठक करूंगी और फिर उसके बाद मीडिया से भी बात करूंगी।

 

 



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here