Home अजब गजब top 10 richest farmers of India who are millionairs sabse dhani kisan...

top 10 richest farmers of India who are millionairs sabse dhani kisan in hindi – Top 10 सबसे अमीर करोड़पति किसान, List में पहले नंबर पर है ये महिला; जानें क‍िस चीज की करते हैं खेती – Hindi news, business news

34
0

[ad_1]

Last Updated:

भारतीय इकोनॉमी में कृष‍ि सबसे बड़ा सेक्‍टर है. हालांक‍ि हमने हमेशा क‍िसानों की गरीब छव‍ि ही देखी है. लेक‍िन देश में कई किसानों ने आधुनिक खेती से बहुत ज्‍यादा पैसा कमाया है. आइये उन टॉप 10 (Top 10) सबसे धनी भारत…और पढ़ें

Top 10 सबसे अमीर करोड़पति किसान, List में पहले नंबर पर है ये महिला

भारत के सबसे धनी क‍िसान

हाइलाइट्स

  • नितुबेन पटेल सबसे अमीर किसान, सालाना ₹100 करोड़ कमाती हैं.
  • युवराज परिहार आलू की खेती से ₹50 करोड़ सालाना कमाते हैं.
  • हरीश धनदेव एलोवेरा की खेती से ₹2.5 करोड़ सालाना कमाते हैं.

Top 10 Richest Farmers Of India: भारत में कृष‍ि से अपना और अपने पर‍िवार का भरण पोषण करने वाले लोगों की संख्‍या सबसे ज्‍यादा है. लेक‍िन जब भी आपके सामने क‍िसानों का नाम आता है, आपके मन में उनकी आर्थ‍िक स्‍थ‍ित को लेकर एक छव‍ि बनती है. वो छव‍ि क‍िसी ब‍िजनेस मैन जैसी नहीं है और ना ही सर्व‍िस क्‍लास जैसा. लेक‍िन भारत का कृष‍ि क्षेत्र ऐसे किसानों से भरा पड़ा है जिन्होंने पुरानी पद्धत‍ि और नए तकनीकों को मिलाकर असाधारण सफलता हासिल की है. ट्रेड‍िशनल खेती से हटकर ये औषधीय पौधों, फलों, सब्जियों और मसालों सहित कई तरह की फसलें उगा रहे हैं.

जहां कुछ किसान जैविक खेती का उपयोग करते हैं, वहीं अन्य ड्रिप सिंचाई, ग्रीनहाउस खेती और हाइड्रोपोनिक्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं. आप उन्‍हें स‍िर्फ फाइनेंश‍ियल ग्रोथ करने वाले क‍िसान के रूप में मत देख‍िए, बल्‍क‍ि ये देख‍िए क‍िस तरह इन्‍होंने अपनी बुद्ध‍िमत्‍ता और सूझबूझ का इस्‍तेमाल कर कृष‍ि के क्षेत्र में सफलता पाई है. आइये उन 10 क‍िसानों की ल‍िस्‍ट देखते हैं, ज‍िन्‍होंने भारत के हर क‍िसान के ल‍िए एक उदाहरण सेट क‍िया है. इनकी आमदनी क‍िसी ब‍िजनेस से होने वाली आमदनी से कम नहीं है.

यह भी पढ़ें: Top 10 सबसे गरीब देशों की List आई सामने, पाकिस्तान क‍िस पायदान पर? क्या भारत भी है लिस्‍ट में शाम‍िल

Top 10 सबसे अमीर किसान(Richest Farmers)
1. नितुबेन पटेल इस सूची में पहले स्‍थान पर हैं. वो कृष‍ि से सालाना ₹100 करोड़ की कमाई करती हैं. न‍ितुबेन, ऑर्गेन‍िक खेती करती हैं.
2. दूसरे स्‍थान पर युवराज परिहार हैं, जो सालाना ₹50 करोड़ की कमाई करते हैं. युवराज आलू की खेती करते हैं.
3. हरीश धनदेव तीसरे स्‍थान पर हैं. ये साल में ₹2.5 करोड़ की कमाई करते हैं. ये इंजीन‍ियर थे और बाद में एलोवेरा की खेती करने लगे.

यह भी पढ़ें: Top 10 सबसे अमीर देशों में भारत क‍िस पायदान पर, देखें List

4. सालाना 2 करोड़ की कमाई के साथ गीना भाई पटेल चौथे पायदान पर हैं. वो अनार की खेती करते हैं.
5. सचिन काले, 2 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 5वें स्‍थान पर हैं. सच‍िन धान के अलावा सभी सीजनल सब्‍ज‍ियों की खेती से साल में इतना कमा लेते हैं.
6. राम सरन वर्मा भी 2 करोड़ रुपये खेती से कमाते हैं. राम सरन, टमाटर, आलू और केले की खेती करते हैं.

7. रमेश चौधरी का सालाना इनकम भी ₹2 करोड़ है. रमेश, फूलों, टमाटर और खीरा की खेती करते हैं.इसके अलावा रमेश के पास दो प्‍ले हाउस और एक ग्रीन हाउस भी है.
8. विश्वनाथ बोबोडे हर साल कृषि‍ से ₹1.75 करोड़ कमा लेते हैं.
9. ₹1 करोड़ की कमाई के साथ प्रमोद गौतम 9वें स्‍थान पर हैं. वो गेंहू, बाजरा, सरसों के अलावा कई तरह की फसल उगाते हैं.
10. बससे आख‍िर में राजीव बिट्टू 10वें स्‍थान पर हैं जो कृष‍ि से साल में ₹15-16 लाख रुपये कमा लेते हैं. वो खेती में लेटेस्‍ट टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल करते हैं.

homebusiness

Top 10 सबसे अमीर करोड़पति किसान, List में पहले नंबर पर है ये महिला

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here