Home मध्यप्रदेश There is no water in the canal, farmers’ crops are in danger...

There is no water in the canal, farmers’ crops are in danger | नहर में पानी नहीं, किसानों की फसल खतरे में: सेऊ गांव के किसानों ने कलेक्टर से लगाई गुहार, अवैध पंपिंग से आगे नहीं पहुंच रहा पानी – Vidisha News

42
0

[ad_1]

नटेरन के सेऊ गांव के किसानों ने कलेक्टर से सिंचाई के लिए पानी की मांग की है। किसानों का कहना है कि नहर में पानी नहीं आने से उनकी फसलें सूख रही हैं। सेऊ गांव और आसपास के क्षेत्र के किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी समस्या रखी। उन्होंने बताया कि अब तक

.

किसानों ने बताया कि वे शुरू से ही नहर के पानी के लिए परेशान हैं। पहले भी 40 दिन बाद पानी मिला था, जिसके कारण मजबूरी में सूखे में फसल बोनी पड़ी। सिंचाई विभाग से बार-बार आग्रह करने के बावजूद उन्हें पानी नहीं मिल रहा है।

रिनिय गांव तक ही नहर का पानी पहुंच रहा उन्होंने बताया कि रिनिय गांव तक ही नहर का पानी पहुंच पाता है। वहां के कुछ किसान अवैध रूप से मोटर लगाकर पानी निकाल रहे हैं। इसी कारण आगे के गांवों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। कलेक्टर ने किसानों की समस्या सुनकर समाधान का आश्वासन दिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here