[ad_1]
रिटायर्ड नगर सैनिक बबलू कुशवाहा।(फाइल फोटो)
छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में देवी रोड स्थित बीडी कॉलोनी में रहने वाले 45 वर्षीय रिटायर्ड नगर सैनिक की मौत हो गई।
.
बबलू कुशवाहा ने रात में शराब के नशे में धोखे से जहरीला पदार्थ पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक के छोटे भाई भगवान दास कुशवाहा ने बताया कि बबलू शराब पीते थे। रात में शराब पीने के दौरान गलती से जहर का सेवन कर लिया। जब उन्हें उल्टियां होने लगीं, तब उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
शुक्रवार की सुबह अस्पताल चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे के अनुसार मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की जाएगी।

अस्पताल में मौजूद सैनिक के परिवार के लोग।
[ad_2]
Source link

