[ad_1]

इन इलाकों में बिजली कटौती
- सुबह 9 से शाम 4 बजे तक पिपलिया पेंदे खां एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक देवकी नगर, करोंद, पंचवटी फेस-1 और 2, बैरसिया रोड, कृषि अनुसंधान कॉलोनी, बृज कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से 11 बजे तक सीहोर नाका, फाटक रोड, नगर निगम कॉम्पलेक्स, संतजी कुटिया एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक राज रिगारिया कॉलोनी, प्रेम कुटी, जेपी नगर एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शिर्डीपुरम, गणपति एन्क्लेव, सिग्नेचर क्राउन, भूमिका रेजीडेंसी, फाइन एन्क्लेव, मानसरोवर स्कूल, सागर कुंज, बीमा कुंज, बंजारी ए सेक्टर, क्वालिटी होम्स एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक दानिश हिल्स व्यू टाउनशिप, सागर ग्रीन हिल्स, अमरनाथ कॉलोनी, सर्वधर्म डी सेक्टर, सीआई पार्क, सांईनाथ कॉलोनी, नेताजी हिल्स एवं आसपास।
- सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक वंदना होम्स, अंशुल विहार, एलेजेंट गार्डन रसुलिया, मदर टेरेसा स्कूल, काकरिया, सेमरी, इमलिया, देहरीकलां, सौर्य नगर एवं आसपास के इलाके।
BMHRC में अब फोन से मिलेगा अपॉइंटमेंट
- भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (BMHRC) ने मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फोन के जरिए अपॉइंटमेंट लेने की नई सुविधा शुरू की है।
- अब मरीज 1800-233-2085 पर कॉल करके किसी भी विभाग के चिकित्सक से परामर्श के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।
- इस सुविधा का उद्देश्य मरीजों को बेहतर और त्वरित चिकित्सकीय सहायता प्रदान करना है। पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
Source link



