Home मध्यप्रदेश Local train can also run in Indore | इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर-महू...

Local train can also run in Indore | इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर-महू लोकल ट्रेन चलाने का सुझाव: सांसद लालवानी ने की इंदौर-दिल्ली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग – Indore News

34
0

[ad_1]

इंदौर में सड़क पर गाड़ियों का दबाव कम करने के लिए सांसद शंकर लालवानी ने लक्ष्मीबाई नगर से महू तक लोकल ट्रेन चलाने का सुझाव दिया है।

.

सांसद लालवानी ने रतलाम रेल मंडल समिति की बैठक में यह मांग रखी। सांसद लालवानी ने बताया कि इंदौर शहर लगातार विस्तृत हो रहा है, ऐसे में किसी व्यक्ति को लक्ष्मीबाई नगर से महू तक जाना हो तो सड़क ही एकमात्र रास्ता है।

लेकिन लोकल ट्रेन शुरू कर दी जाए तो लोकमान्य नगर, सैफी नगर, राजेंद्र नगर, राऊ स्टेशन समेत महू तक के यात्रियों को लाभ होगा और सड़क पर ट्रैफिक का दबाव कम हो सकेगा।

सांसद लालवानी ने कहा कि इंदौर मेन स्टेशन के री-डेवलपमेंट कार्य को देखते हुए कई ट्रेनें अंबेडकर नगर और लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से चलेगी, ऐसे में ऑनलाइन बुकिंग के दौरान लक्ष्मीबाई नगर और अंबेडकर नगर के ब्रेकेट इंदौर में दिखाया जाए ताकि आम जनता को सहूलियत हो।

सांसद ने पार्क रोड स्टेशन पर दो और लिफ्ट लगाने और पार्क रोड स्टेशन के री-डेवलपमेंट की योजना पर काम शुरू करने के लिए भी कहा। लालवानी ने कहा कि वर्ष 2028 में उज्जैन में आयोजित होने वाले सिंहस्थ के पहले एक विशेष बैठक आयोजित की जाए। सांसद ने कहा कि उज्जैन आने वाले श्रद्धालु ओंकारेश्वर, सीहोर और मंदसौर के पशुपतिनाथ भी जाएंगे इसलिए एक विस्तृत योजना बनाने की आवश्यकता है।

सांसद लालवानी ने मंडल समिति की बैठक में मांगें भी रखी

  • मेन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के पहले जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठजनों को जानकारी दें।
  • इंदौर-जोधपुर इंटरसिटी ट्रेन का गौतमपुरा में हाल्ट।
  • सप्ताह में 3 दिन चलने वाली इंदौर-दिल्ली एक्सप्रेस रोजाना चलाई जाए।
  • हफ्ते में 1 दिन चलने वाली इंदौर-उधमपुर ट्रेन को 3 दिन चलाया जाए।
  • इंदौर-दिल्ली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाए।
  • इंदौर-उज्जैन शटल का समय बदला जाए, रतलाम से उज्जैन आने वाले लोगों के लिए फतेहाबाद में क्रासिंग मिलती थी लेकिन समय बदलने के कारण लोगों को असुविधा होती है।
  • इंदौर-दाहोद कार्य को जल्द पूरा किया जाए।
  • इंदौर-खंडवा मार्ग में वृक्षों की काउंटिंग के लिए वन विभाग के साथ समन्वय किया जाए और आवश्यकता होने पर जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here