Home मध्यप्रदेश The lab in-charge expressed concern by writing a letter | लैब प्रभारी...

The lab in-charge expressed concern by writing a letter | लैब प्रभारी ने चिट्‌ठी लिखकर जताई चिंता: हमीदिया में लैब का तापमान बढ़ा, रिपोर्ट गलत होने का डर – Bhopal News

33
0

[ad_1]

गांधी मेडिकल कॉलेज के हमीदिया अस्पताल की सेंट्रल क्लीनिकल लैब में तापमान 28-29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। यह तय मानक 22 से 23 डिग्री से काफी अधिक है। इससे सैंपल की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है। बायोकेमिस्ट्री लैब प्रभारी ने इस समस्या को लेकर अस

.

उन्होंने बताया कि अत्यधिक तापमान से एनालाइजर मशीनों के संचालन में दिक्कत हो रही है, जिससे कई टेस्ट प्रभावित हो रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बायोकेमिकल टेस्टिंग के लिए नियंत्रित तापमान आवश्यक है। अधिक तापमान से सैंपल की संरचना प्रभावित होती है, जिससे गलत रिपोर्ट मिलने का खतरा बढ़ जाता है।

प्रशासन का कहना है कि जांच किट्स की कोई कमी नहीं है, लेकिन तापमान जैसी समस्याओं का तत्काल समाधान जरूरी है। पत्र में लिखा गया है कि पिछले तीन महीनों से क्वालिटी कंट्रोल नहीं हो रहा है, इसलिए क्वालिटी कंट्रोल होने तक जांचों को तीन महीने तक जांचें बंद रखें।

मामले की जांच कराएंगे ^मैं इस मामले को दिखवाता हूं, हालांकि डॉक्टर्स ऐसा पत्र लिख रहे हैं तो ठीक ही होगा, इस मामले की जांच कराई जाएगी। -मयंक अग्रवाल, अध्यक्ष, जीएमसी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here