“_id”:”67c005e362e82aba96034ab2″,”slug”:”stampede-broke-out-during-havan-elderly-died-due-to-bee-sting-10-injured-havan-was-being-held-at-home-after-returning-from-kumbh-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2671823-2025-02-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shahdol News: कुंभ से लौटकर घर में कर रहे थे हवन, धुएं से भड़की मधुमक्खियों ने ले ली बुजुर्ग की जान, 10 घायल”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
मधुमक्खियो के काटने के निशान
विस्तार
ब्यौहारी के गुरा गांव में हवन के दौरान मधुमक्खियों के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। घटना तब हुई जब प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौटे रामकिशोर साहू ने घर में हवन का आयोजन किया था। हवन में आसपास के लोगों और रिश्तेदारों को भी बुलाया गया था।
Trending Videos
हवन के दौरान उठे धुएं से पास के पीपल के पेड़ में लगे मधुमक्खियों के छत्ते में हलचल मच गई। धुएं से परेशान होकर मधुमक्खियां लोगों पर टूट पड़ीं, जिससे कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। जान बचाने के लिए कुछ लोगों ने पानी में कूदकर तो कुछ ने घरों में छिपकर अपनी जान बचाई।
मधुमक्खियों के हमले से बचने के प्रयास में प्रेमलाल कोल (60) खेत की ओर भागे, लेकिन वहां गिर पड़े और मधुमक्खियों ने उन्हें बुरी तरह काट लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले में बाबूलाल साकेत, रामदयाल साहू समेत 10 लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद जब मधुमक्खियां चली गईं, तो घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन प्रेमलाल का कहीं पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद हवन स्थल से 200 मीटर दूर खेत में चार घंटे बाद उनका शव मिला।
ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि प्रेमलाल के शरीर पर मधुमक्खियों के काटने के निशान मिले हैं, जिससे उनकी मौत होने की आशंका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।