[ad_1]

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से प्रारंभ हो गईं। श्योपुर जिले में 35 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए। सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
.
परीक्षार्थियों ने सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हिंदी विषय की परीक्षा दी। जिला शिक्षा अधिकारी एमएल गर्ग के अनुसार कुल 7249 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। इस दौरान 230 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के दौरान उड़नदस्ते निरंतर केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। कलेक्टर ने सभी केंद्रों पर अपने प्रतिनिधि तैनात किए। प्रशासनिक व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहीं।
कलेक्टर बोले- आत्मविश्वास से परीक्षा दें
कलेक्टर अर्पित वर्मा ने विद्यार्थियों को परीक्षा से न घबराने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि तनाव में छात्र अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाते। उन्होंने बताया कि अच्छी तैयारी और आत्मविश्वास से बेहतर परिणाम प्राप्त होगा। कलेक्टर ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
[ad_2]
Source link



