Home मध्यप्रदेश Farmer Died Due To Electric Shock Laid For Wild Animals, Police Started...

Farmer Died Due To Electric Shock Laid For Wild Animals, Police Started Investigation – Madhya Pradesh News

38
0

[ad_1]

Farmer died due to electric shock laid for wild animals, police started investigation

ब्यौहारी थाना क्षेत्र की घटना

विस्तार


ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खड़हुली गांव में जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। 22 वर्षीय शिवप्रसाद कोल अपने खेत में फसल को पानी देने जा रहा था, तभी अज्ञात शिकारियों द्वारा बिछाए गए 11 हजार केवी के करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Trending Videos

जब शिवप्रसाद देर तक घर नहीं लौटा, तो परिवार के लोग उसे ढूंढते हुए खेत पहुंचे, जहां वह अचेत अवस्था में पड़ा मिला और उसके पैर में जीआई तार फंसा हुआ था। तार में करंट होने का अंदेशा होते ही पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिजली कनेक्शन कटवाया और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि तार को जब्त कर लिया गया है और कुछ संदेहियों से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि करंट जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाया गया था। पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही है।

घटना के बाद वन विभाग की पेट्रोलिंग पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि जिले में जंगली जानवरों के शिकार के लिए करंट बिछाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here