Home मध्यप्रदेश Drone cameras will keep an eye on 8 lanes | रतलाम पुलिस...

Drone cameras will keep an eye on 8 lanes | रतलाम पुलिस 8 लेन पर ड्रोन कैमरे से रखेगी नजर: पत्थरबाजों को पकड़ने के लिए खरीदे नाइट विजन ड्रोन; 15 किमी तक की रेंज करेगा कैद – Ratlam News

17
0

[ad_1]

बिलपांक पुलिस थाना में ड्रोन कैमरे की टेस्टिंग करते एएसपी राकेश खाखा व अन्य।

रतलाम से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर पत्थरबाजी की घटनाओं को देखते हुए रतलाम पुलिस ने नाइट विजन के दो ड्रोन कैमरे खरीदे हैं। इन कैमरों से 8 लेन पर निगरानी की जाएगी। यह कैमरे 15 किमी तक की रेंज को कैद करेंगे।

.

एएसपी राकेश खाखा ने नाइट विजन ड्रोन कैमरों की बिलपांक के विरुपाक्ष मेले में टेस्टिंग की। बिलपांक थाना परिसर में भी ड्रोन उड़ाकर देखा गया। ड्रोन कैमरे की कीमत 7 लाख 65 हजार रुपए है।एएसपी के मुताबिक नाइट विजन के दो ड्रोन है। इनसे 8 लेन पर निगरानी की जाएगी। जिले की अन्य जगहों पर भी इसका उपयोग किया जाएगा। टेस्टिंग के दौरान थाना प्रभारी अयुब खान, साइबर सेल प्रभारी राजा तिवारी अन्य मौजूद रहे।

पूर्व में हो चुकी है घटनाएं

रतलाम से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर पिछले एक साल में 30 से अधिक पत्थरबाजी की घटनाएं हो चुकी है। हालांकि लूट की घटना किसी के भी साथ नहीं हुई है। पत्थरबाजी की घटना की रोकथाम को लेकर अब पुलिस नाइट विजन ड्रोन का सहारा लेगी।

एएसपी राकेश खाका ड्रोन कैमरे की टेस्टिंग लेते हुए।

एएसपी राकेश खाका ड्रोन कैमरे की टेस्टिंग लेते हुए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here