[ad_1]
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।
नरसिंहपुर जिले में एनएच 44 पर अल्टो कार का टायर फट गया। इससे गाड़ी बेकाबू होकर ढाबे के सामने खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में भाई-बहन मौके पर मौत हो गई। वहीं चाचा ने अस्पताल जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया है।
.
हादसा गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे सुआतला थाना क्षेत्र की बरमान चौकी के पास हुआ है। अल्टो बुरी तरह से डैमेज हो गई है।
बरमान चौकी प्रभारी आशीष बोपचे ने कहा कि आल्टो कार में सवार बम्हनी गांव के हिमांशी ठाकुर (16) और प्रशांत ठाकुर (18) जान चली गई है। ये दोनों आपस में सगे भाई-बहन थे। वहीं भीकम ठाकुर(24) की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई। ये दोनों बच्चों के चाचा थे। तीनों मृतक सुआतला थाना क्षेत्र के बम्हनी गांव के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस ने कहा कि हमने घटना के संबंध में परिजन को सूचित किया है। इसके बाद पता चल सकेगा कि कार सवार कहां से कहां जा रहे थे।
[ad_2]
Source link

