Home मध्यप्रदेश A wave of devotion surged in Khilchipur on Mahashivratri | महाशिवरात्रि पर...

A wave of devotion surged in Khilchipur on Mahashivratri | महाशिवरात्रि पर खिलचीपुर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब: पंचमुखी महादेव मंदिर में 56 भोग, शिव-पार्वती विवाह की झांकी बनी आकर्षण – rajgarh (MP) News

39
0

[ad_1]

खिलचीपुर में महाशिवरात्रि पर्व पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। गाड़गंगा तट स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर और थाना परिसर के शिव मंदिर में हजारों श्रद्धालु पहुंचे और भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की।

.

पंचमुखी महादेव मंदिर में शिवजी को 56 भोग अर्पित किए गए। श्रद्धालुओं के लिए एक क्विंटल भांग और डेढ़ क्विंटल प्रसादी का वितरण हुआ।

थाना परिसर में पहली बार शिव-पार्वती विवाह की भव्य झांकी सजाई गई, जो आकर्षण का केंद्र बनी। थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने पत्नी के साथ आरती की, भजनों की धुन पर हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।

शिवमय हुआ नगर, भक्ति के रंग में रंगे श्रद्धालु पूरे खिलचीपुर में शिवभक्ति का उत्साह चरम पर रहा। पंचमुखी महादेव मंदिर और थाना परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। देर रात तक श्रद्धालु भक्ति में लीन रहे और शिव की आराधना करते रहे।

श्रद्धालुओं ने कहा कि इस बार का आयोजन ऐतिहासिक और अविस्मरणीय रहा, जो आने वाले वर्षों तक यादों में बसा रहेगा।

देखिए तस्वीरें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here