Home अजब गजब नानी से मिला आइडिया, फिर 9 साल की इस बच्ची ने शुरू...

नानी से मिला आइडिया, फिर 9 साल की इस बच्ची ने शुरू किया ऐसा गजब का स्टार्टअप, घर बैठे लोगों का हो रहा इलाज

34
0

[ad_1]

Last Updated:

Success Story: कानपुर की एक 9 साल की बच्ची ने एक अनोखा स्टार्टअप शुरू किया है. इसके लिए घर बैठे लोगों की हेल्थ जांच कराने की सुविधा मिलती है. अवीरा ने इसके लिए एक ऐप तैयार करवाया है. अवीरा को यह आइडिया अपनी नान…और पढ़ें

X

अवीरा

अवीरा

 अखंड प्रताप सिंह/ कानपुर: जिस उम्र में बच्चे खिलौनों से खेलते हुए नजर आते हैं, उस उम्र में अवीरा ने एक स्टार्टअप की शुरुआत कर दी है. आईआईटी कानपुर में आयोजित हुए अभिव्यक्ति कार्यक्रम में अवीरा ने भी अपने स्टार्टअप का स्टॉल लगाया है. आपको बता दें कि अवीरा 9 साल की  है और क्लास चौथी की छात्रा है और उन्होंने अपना एक स्टार्टअप शुरू किया है. जिसका नाम हेल्थ पैच ओ रखा गया है. जानिए क्या है यह स्टार्टअप और कैसे हुई है इसकी शुरुआत.

घर बैठे कर सकेंगे बीपी, ईसीजी पल्स की जांच

आमतौर पर देखने को मिलता है कि लोगों को अपने बीपी, ईसीजी और पल्स की जांच करने के लिए अस्पताल जाना पड़ता है. अविरा ने बताया कि जब वह क्लास एक में थी, तब उनकी नानी को हार्ट संबंधित समस्या हुई थी. जिसे लेकर उन्हें अस्पताल में जाकर अपनी मेडिकल जांच करानी पड़ती थी. तब उन्होंने सोचा कि अगर घर में यह सभी सुविधा आसानी से मिल जाए, तो नानी को अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा. तब उनके दिमाग में आइडिया आया था और अब इस आईडिया को लेकर उन्होंने यह स्टार्टअप शुरू किया है जिसमें घर बैठे लोग अपना हेल्थ चेकअप कर सकेंगे.

निबल संस्था ने ऐप  विकसित करने में की मदद
आपको बता दें कि  निंबल एक संस्था है, जो छोटे बच्चों के आइडिया पर काम करती है और उनके  आइडिया को स्टार्टअप बनाने में मदद करती है. इस संस्था के माध्यम से कई बच्चे जुड़े हैं, जो अपने आइडिया लेकर उनके पास आते हैं. यह प्रोडक्ट बनाने में और उच्च स्टार्टअप को डेवलप करने में बच्चों की मदद करते हैं. इसी की मदद से अवीरा ने भी यह ऐप तैयार किया है. इस ऐप की मदद से मोबाइल फोन में मेडिकल हेल्थ की जांच कर सकेंगे. इसमें पल्स, ब्लड प्रेशर और हार्ट की ईसीजी की जांच की जा सकेगी. यह आपकी मेडिकल रिपोर्ट का डाटा भी संरक्षित करके रखेगी.

homebusiness

9 साल की इस बच्ची ने शुरू किया ऐसा स्टार्टअप, घर बैठे लोगों का हो रहा इलाज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here