Home देश/विदेश दिल्ली में नई सरकार के बाद प्रशासनिक बदलाव, कई IAS अधिकारियों का...

दिल्ली में नई सरकार के बाद प्रशासनिक बदलाव, कई IAS अधिकारियों का तबादला.

35
0

[ad_1]

Last Updated:

Delhi IAS Transfer List: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. डॉ. मधु रानी तेवतिया को सीएम रेखा गुप्ता का सचिव बनाया गया है.

दिल्ली से AAP के चहेतों की छुट्टी! यह लेडी IAS बनी CM रेखा गुप्ता की सेक्रेटरी

2008 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ. मधु रानी टेओटिया बनीं सीएम रेखा गुप्ता (फोटो में) की सचिव.

हाइलाइट्स

  • डॉ. मधु रानी तेवतिया बनीं सीएम रेखा गुप्ता की सचिव.
  • एलजी वीके सक्सेना ने कई IAS अधिकारियों का तबादला किया.
  • नई बीजेपी सरकार ने AAP सरकार के कामों की जांच शुरू की.

नई दिल्ली: दिल्ली में नई सरकार बनते ही प्रशासन में बड़ा बदलाव किया गया है. एलजी वीके सक्सेना ने कई IAS अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियां की हैं. खासकर मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. IAS डॉ. मधु रानी तेवतिया (2008 बैच) को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का सचिव (Secretary to CM) नियुक्त किया गया है. इस फेरबदल को प्रशासन में आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रभाव को कम करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

दिल्ली में IAS अधिकारियों के तबादले

  • अज़ीमुल हक (IAS, 2007) – अब वे दिल्ली वक्फ बोर्ड के CEO का पूर्ण कार्यभार संभालेंगे.
  • डॉ. मधु रानी तेवतिया (IAS, 2008) – नई दिल्ली CM रेखा गुप्ता की सचिव नियुक्त.
  • संदीप कुमार सिंह (IAS, 2011) – मुख्यमंत्री के विशेष सचिव बनाए गए.
  • रवि झा (IAS, 2011) – आबकारी आयुक्त (Excise Commissioner) पद से हटाकर CM के विशेष सचिव बने.
  • सचिन राणा (IAS, 2014) – अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी बने रहेंगे. साथ ही दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के सदस्य (प्रशासन) की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई.

AAP सरकार के कामों पर बैठी जांच

दिल्ली की नई बीजेपी सरकार अभी अपने पैर जमा रही है. पूर्ववर्ती AAP सरकार में हुए कामों की जांच शुरू करा दी गई है. मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि ‘शीश महल’ विवाद की जांच शुरू की जाएगी. वहीं, दिल्ली शराब नीति पर कैग की रिपोर्ट को जांच के लिए लोक लेखा समिति (पीएसी) को भेज दिया गया है. गुरुवार को विधानसभा के बाहर खूब बवाल हुआ. नेता प्रतिपक्ष आतिशी और AAP के अन्य विधायकों का विधानसभा परिसर में प्रवेश से रोके जाने बाद उन्होंने परिसर के बाहर धरना दिया.

homenation

दिल्ली से AAP के चहेतों की छुट्टी! यह लेडी IAS बनी CM रेखा गुप्ता की सेक्रेटरी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here