[ad_1]
Last Updated:
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में फजर रेसीडेंसी गेस्ट हाउस से आतंकी परवेज अहमद गिरफ्तार हुआ. वह श्रीनगर का रहने वाला है और आतंकियों को फंडिंग में शामिल था.
दिल्ली के गेस्ट हाउस से संदिग्ध आतंकी परवेज अहमद गिरफ्तार. (Image:AI)
हाइलाइट्स
- दिल्ली में आतंकी परवेज अहमद गिरफ्तार.
- आतंकी फंडिंग में शामिल था परवेज.
- गेस्ट हाउस से पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा.
नई दिल्ली. दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के फजर रेसीडेंसी गेस्ट हाउस से एक संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी हुई है. ये संदिग्ध आतंकी बीते 12 फरवरी से दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में फजर रेजीडेंसी में रुका हुआ था. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पहले ये आतंकी चंडीगढ़ से दिल्ली आया और फिर इस गेस्ट हाउस के एक कमरा नंबर 308 में रुका हुआ था. आतंकी के बारे में पुलिस ने गेस्ट हाउस के मालिक से पूछताछ की. गेस्ट हाउस के मालिक ने पुलिस पूछताछ में सहयोग किया.
होटल के मालिक ने पुलिस पूछताछ में बताया दो लोग होटल में रुके थे. उनमें एक फारुख नामक शख्स भी था. पर फारुख का आतंकी मामलों से कोई रोल सामने नहीं आया है. 47 साल का परवेज अहमद श्रीनगर का रहने वाला है. वो UAPA के मामले में शामिल था. वो फिलहाल दिल्ली- चंडीगढ़ में शॉल का बिजनेस करता था. आरोप है कि वो आतंकियों को फंड मुहैया करवाने में कुरियर का काम कर रहा था. बुधवार रात दबिश देकर जम्मू- कश्मीर पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से इस आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
आतंकियों को लंबे वक्त से फंडिंग में जुड़ा
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आतंकी दूसरे आतंकियों को लंबे वक्त से फंडिंग और लॉजिस्टिक स्पोर्ट कर रहा था. बुधवार रात को CIK की जांच टीम ने दिल्ली पुलिस और CID सेल दिल्ली के सहयोग से उसे निजामुद्दीन बस्ती स्थित ‘फजर गेस्ट हाउस’ से गिरफ्तार किया. जहां वह 12 फरवरी 2025 से ठहरा हुआ था. बताया जा रहा है कि वह चंडीगढ़ से दिल्ली आया था. आतंकी परवेज अहमद की गिरफ्तारी के लिए श्रीनगर की अदालत द्वारा जारी ‘वारंट ऑफ अरेस्ट’ के आधार पर यह कार्रवाई की गई.
आगे कई गिरफ्तारियां संभव
आरोपी को दिल्ली की अदालत से ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद श्रीनगर ले जाया जा रहा है. जहां उसे उचित न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा. CIK के अनुसार, इस मामले में आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और आतंकियों को फंडिंग कैसे पहुंचाई जा रही थी.
New Delhi,Delhi
February 27, 2025, 22:57 IST
[ad_2]
Source link


