Home देश/विदेश तमिलनाडु में दहाड़े अमित शाह, एमके स्‍टालिन सरकार को बताया एंटी-नेशनल, 2026...

तमिलनाडु में दहाड़े अमित शाह, एमके स्‍टालिन सरकार को बताया एंटी-नेशनल, 2026 में सरकार बनाने की खाई कसम!

12
0

[ad_1]

Last Updated:

Amit Shah on DMK Government: अमित शाह ने कोयंबटूर में डीएमके पर निशाना साधते हुए कहा कि 2026 में तमिलनाडु से डीएमके को हटाकर एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने तमिल भाषा और संस्कृति के लिए पीएम मोदी के प्रयासों की …और पढ़ें

तमिलनाडु में दहाड़े शाह, स्‍टालिन को एंटी-नेशनल बता सरकार बनाने की खाई कसम!

तमिलनाडु में साल 2025 में चुनाव हैं. (File photo)

हाइलाइट्स

  • गृह मंत्री अमित शाह ने डीएमके को बताया राष्ट्र-विरोधी.
  • 2026 में तमिलनाडु में एनडीए सरकार बनाने का दावा किया.
  • पीएम मोदी के तमिल भाषा और संस्कृति के प्रयासों की सराहना.

नई दिल्‍ली. गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कोयंबटूर में तमिलनाडु की सत्‍ताधारी पार्टी डीएमके पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि डीएमके देश विरोधी पार्टी है. अगले चुनाव में जनता उन्‍हें उखाड़ फेंकेगी. अपने संबोधन की शुरुआत में गृह मंत्री ने तमिलनाडु के लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि वो दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक तमिल में बात नहीं कर पा रहे हैं. कोयंबटूर से भाजपा के जिला कार्यालयों का उद्घाटन करने के बाद अमित शाह ने कहा, “मैं माफी मांगता हूं कि मैं दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक तमिल में बात नहीं कर पा रहा हूं.”

दरअसल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत केंद्र सरकार तीन-भाषा अनिवार्यता की वकालत कर रही है, जिसके तहत  किसी भी छात्र तीनअंग्रेजी, हिंदी सहित स्थानीय भाषा सीखना अनिवार्य है. वहीं, डीएमके तीन-भाषा नीति का कड़ा विरोध करती है और उसने राज्य के दो-भाषा अनिवार्यता पर कायम रहने की कसम खाई है. एमके स्टालिन सरकार पर अपना हमला तेज करते हुए शाह ने कहा कि 2026 में तमिलनाडु में “राष्ट्र-विरोधी” डीएमके को सत्ता से हटा दिया जाएगा और कहा कि राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी.

‘राष्‍ट्र-विरोधी है डीएमके’
अमित शाह ने कहा कि “2024 भाजपा के लिए ऐतिहासिक वर्ष था. 2024 में पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने गए. लंबे समय के बाद हमने आंध्र प्रदेश में सरकार बनाई. दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा में जीत से पता चलता है कि लोगों को भाजपा पर भरोसा है. हम तमिलनाडु में सरकार बनाकर 2026 का साल खत्म करेंगे. समय आ गया है कि हमें तमिलनाडु से राष्ट्र-विरोधी डीएमके को हटाना होगा. 2026 में तमिलनाडु में एनडीए की सरकार बनेगी. नई सरकार यहां एक नए युग की शुरुआत करेगी. हम परिवारवाद और भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे. हम राज्य से राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों को जड़ से खत्म करेंगे.”

दिल्‍ली के बाद तमिलनाडु की बारी
अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि पार्टी अगले साल विधानसभा चुनावों में “प्रचंड बहुमत” के साथ सत्ता में आएगी, जो महाराष्ट्र और हरियाणा में पार्टी को मिले बहुमत से भी अधिक है. तमिलनाडु के साथ अन्याय यूपीए के समय हुआ, एनडीए के समय नहीं’. गृह मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिल भाषा और तमिल संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए काफी काम किया है. “यूपीए के समय तमिलनाडु के साथ अन्याय हुआ. पीएम मोदी ने तमिलनाडु के विकास के लिए करोड़ों रुपये दिए हैं. हमें तमिलनाडु के लोगों को पीएम मोदी द्वारा तमिल भाषा और तमिल संस्कृति के लिए किए गए कामों के बारे में बताना होगा.”

homenation

तमिलनाडु में दहाड़े शाह, स्‍टालिन को एंटी-नेशनल बता सरकार बनाने की खाई कसम!

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here