Home मध्यप्रदेश Water tank pipe burst in Sihora of Vidisha | विदिशा के सिहोरा...

Water tank pipe burst in Sihora of Vidisha | विदिशा के सिहोरा में पानी की टंकी का पाइप फटा: 50 हजार लीटर पानी बहा; एक सप्ताह तक आधी आबादी को होगी परेशानी – Vidisha News

32
0

[ad_1]

विदिशा जिले की ग्राम पंचायत सिहोरा में सोमवार शाम साढ़े 5 बजे फ्रीगंज में नलजल योजना की पानी की टंकी का पाइप अचानक फट गया। 40 फीट ऊंची टंकी से करीब 50 हजार लीटर पानी तेज धार में बह गया।

.

पानी का बहाव एक घंटे तक जारी रहा। इस दौरान आसपास के कई प्रतिष्ठान जलमग्न हो गए। इनमें शासकीय उचित मूल्य की दुकान, सेवा सहकारी समिति सीहोरा, ग्राम पंचायत कार्यालय और कुछ निजी मकान शामिल हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक पुरानी पानी की टंकी के ऊपरी हिस्से का पाइप फटने से यह हादसा हुआ। टंकी की मरम्मत में एक सप्ताह का समय लगेगा। इस दौरान सीहोरा क्षेत्र की आधी आबादी को पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा। स्थिति इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि नई नलजल योजना से केवल आधे क्षेत्र को ही पानी मिल रहा है। बाकी आधी आबादी पुरानी नलजल योजना पर निर्भर है।

सिहोरा पंचायत के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि 2005 में टंकी का निर्माण हुआ था। टंकी 50000 लीटर की क्षमता वाली है , सोमवार की शाम को टंकी भरने वाले पाइप में लीकेज हो गया था, जिसके कारण पानी फैला था लगभग 40 मिनट तक पानी फैला था उसको जल्द से जल्द रिपेयर कराया जा रहा है ताकि टंकी भर सके। संभावना जताई जा रही है की पाइप में जंग आने के कारण इस प्रकार की घटना हुई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here