Home देश/विदेश Delhi Vidhan Sabha Session LIVE: केजरीवाल के CAG रिपोर्ट पेश, लेकिन आगे...

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE: केजरीवाल के CAG रिपोर्ट पेश, लेकिन आगे क्‍या होगा? विजेंद्र गुप्‍ता ने बताया, उधर आत‍िशी का पलटवार – delhi vidhan sabha session live updates cag report aap arvind kejriwal cm house bjp vijendra gupta rekha gupta atishi sheesh mahal

36
0

[ad_1]

अधिक पढ़ें

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: दिल्‍ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल की सरकार के खिलाफ सीएजी रिपोर्ट को रेखा गुप्‍ता सरकार ने पेश किया. यह सत्र तीन दिन का था, जिसे अब दो और दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. सीएजी रिपोर्ट पार्ट-1 पर बोलते हुए बीजेपी विधायक अरविंद सिंह लवली ने कहा कि पिछले 10 साल से दिल्‍ली को लेकर एक भी सीएजी रिपोर्ट सदन में पेश नहीं की गई है, यह शर्मा की बात है. इससे पहले आज सदन में उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना के भाषण के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर बवाल काटा. जिसे देखते हुए स्‍पीकर वीके सक्‍सेना ने एक-एक कर विपक्ष की नेता आतिश सहित 15 आप विधायकों को सदन से सस्‍पेंड कर दिया. एलजी ने इस दौरान कहा कि दिल्‍ली की सड़कों के सुधारा जाएगा. दिल्ली में राजस्व को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. रोजगार को बढ़ाने वाली योजनाओं को लागू किया जाएगा. मेरी सरकार सभी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने का काम करेगी. इस बीच द‍िल्‍ली व‍िधानसभा के स्‍पीकर विजेंद्र गुप्‍ता ने बताया क‍ि सीएजी रिपोर्ट पेश होने के बाद क्‍या होगा. उन्‍होंने बताया क‍ि इसे पब्‍ल‍िक अकाउंट कमेटी को भेजा जाएगा. वहां से कार्रवाई तय होगी. इसके बाद पूर्व सीएम आत‍िशी ने प्रेस कांफ्रेंस की. बताया क‍ि कैग रिपोर्ट में पुरानी एक्‍साइज पॉल‍िसी की क‍मियां ज्‍यादा उजागर की गई हैं.

सीएम रेखा गुप्‍ता की सरकार आज एक दो नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान कुल 14 अनियमितताओं को लेकर सीएजी की रिपोर्ट दिल्‍ली विधानसभा में पेश करेगी. बीजेपी सरकार के पहले दिल्‍ली विधानसभा सत्र के दूसरा दिन आज काफी हंगामा होने के आसार हैं. आज अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा में पेश किया जा सकता है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने सोमवार को सेशन के पहले ही दिन खूब बवाल काटा था. जिसके बाद सदन की कार्यवाही को आज तक के लिए स्‍थगित करना पड़ा था. दिल्‍ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी बीजेपी सरकार पर महिला सम्‍मान योजना को लेकर वादों से मुकरने का आरोप लगा रही है. सोमवार को पोस्‍टर लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में हंगामा किया था. उधर, दिल्‍ली विधानसभा के नए स्‍पीकर विजेंद्र गुप्‍ता ने भी हंगामे पर कड़ा स्‍टैंड अख्तियार किया था.

‘जय भीम, जय भारत’, बोलते ही AAP MLA को प्रोटेम स्‍पीकर लवली ने टोका, वजह क्‍या थी

इससे पहले सोमवार को दिल्‍ली विधानसभा सत्र के पहले दिन सभी विधायकों से शपथ ली. शुरुआत में सीनियर विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्‍पीकर बनाया गया था. बाद में दिल्‍ली बीजेपी के कद्दावर नेता विजेंद्र गुप्‍ता को स्‍पीकर की जिम्‍मेदारी सौंपी गई. पीएम मोदी ने पहले ही यह वादा किया था कि दिल्‍ली विधानसभा के पहले सेशन के दौरान अरविंद केजरीवाल के सीएम हाउस को लेकर सीएजी की रिपोर्ट को पेश किया जाएगा. ऐसे में आज ऐसा होने की संभावना प्रबल है.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here