[ad_1]

धार में जल जीवन मिशन के तहत एकल ग्राम योजनाओं में देरी पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने मंगलवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 13 ठेकेदारों को कलेक्टर न्यायालय में बुलाया।
.
कलेक्टर मिश्रा ने कार्यों में देरी पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदारों को अंतिम चेतावनी दी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कार्यों की लगातार निगरानी के निर्देश दिए।
जमा सुरक्षित निधि जब्त की जाएगी कलेक्टर ने चेतावनी दी कि समय-सीमा में काम पूरा न होने पर ठेकेदारों की जमा सुरक्षित निधि (एसडी) जब्त कर ली जाएगी। बचे हुए काम दूसरे ठेकेदारों से कराए जाएंगे। इसकी लागत मूल ठेकेदार की बकाया राशि से वसूली जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर फिर से निविदा जारी करनी पड़ी और अतिरिक्त खर्च आया, तो वह भी लापरवाह ठेकेदारों से वसूला जाएगा।
प्रशासन का मकसद है कि ग्रामीण क्षेत्रों को समय पर स्वच्छ पेयजल मिल सके। इसलिए जल जीवन मिशन के कार्यों में किसी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
[ad_2]
Source link



