Home मध्यप्रदेश A path will be built for farmers on Indore-Ichhapur highway | इंदौर-इच्छापुर...

A path will be built for farmers on Indore-Ichhapur highway | इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर किसानों के लिए बनेगा रास्ता: खेत से हाईवे को जोड़ा जाएगा, सांसद पाटील ने निरीक्षण कर NHAI को दिए निर्देश – Burhanpur (MP) News

40
0

[ad_1]

बुरहानपुर में इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे निर्माण के कारण बुरहानपुर के किसानों को हो रही परेशानियों का समाधान निकाला जा रहा है। मंगलवार को खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने दापोरा और शाहपुर गांव का दौरा किया और किसानों की समस्याएं सुनीं।

.

किसानों ने बताया कि हाईवे निर्माण के बाद उनके खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। सिंचाई के लिए कृषि वाहन और बैलगाड़ी ले जाना भी कठिन होगा। इस पर सांसद पाटील ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अधिकारियों को खेतों से हाईवे तक आने-जाने के लिए एक बड़ा जंक्शन बनाने के निर्देश दिए। इससे किसानों को आवागमन में सुविधा होगी।

एनएचएआई के अधिकारियों ने जंक्शन बनाने का आश्वासन दिया है। किसानों ने भी इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है। सांसद पाटील ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

इस दौरान लक्ष्मण महाजन, आदित्य प्रजापति, श्रीराम डीलर, बसंत चौधरी, प्रभाकर पाटील, जगदीश पाटील, विजय पाटिल, बसंत पंडित, सुनील महाजन और रविन्द्र सिंह खरबंदा सहित कई लोग मौजूद थे।

सांसद ने मंगलवार को किसानों से मुलाकात की।

सांसद ने मंगलवार को किसानों से मुलाकात की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here