Home मध्यप्रदेश Poetry conference held during Mahashivratri festival in Tikamgarh | टीकमगढ़ के महाशिवरात्रि...

Poetry conference held during Mahashivratri festival in Tikamgarh | टीकमगढ़ के महाशिवरात्रि महोत्सव में हुआ कवि सम्मेलन: पद्मश्री अवध किशोर ने श्रृंगार रस और बुंदेली संस्कृति पर सुनाई कविता, कवियों को कियाा सम्मानित – Tikamgarh News

36
0

[ad_1]

पद्मश्री अवध किशोर समेत देश-विदेश के कवियों ने बांधा समां

टीकमगढ़ के मातृ धाम छिपरी में महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान रविवार को भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कवियत्री सुमित्रा सरल ने सरस्वती वंदना से की। उत्तर प्रदेश से आए पंकज पंडित ने सनातन धर्म और बुंदेलखंड की विरासत पर कविता प्

.

बुंदेली कवि राजेंद्र बिदुआ ने हास्य-व्यंग्य से श्रोताओं का मनोरंजन किया। नेपाल से पधारे लक्ष्मण नेपाली की अनूठी प्रस्तुति ने दर्शकों को लोटपोट कर दिया। कवि अनिल मिश्रा तेजस्व ने राष्ट्रभक्ति की कविताएं सुनाईं। प्रयागराज के अखिलेश द्विवेदी ने चुटीले अंदाज में श्रोताओं को हंसाया। पद्मश्री अवध किशोर जड़िया ने श्रृंगार रस और बुंदेली संस्कृति पर अपनी चर्चित कविताओं का पाठ किया।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवि सुमित मिश्रा ने किया। उन्होंने भी अपनी ओजस्वी कविताओं से समां बांधा। संत श्री रवि शंकर महाराज ने सभी कवियों को सम्मानित कर आशीर्वाद दिया। महोत्सव में आगामी कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज सूफी बैंड की प्रस्तुति होगी। 25 फरवरी को वैष्णवी शर्मा भजन प्रस्तुत करेंगी। 26 फरवरी को जित्तू खरे बादल अपने समूह के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here