“_id”:”67bc1c0aad89facfa40270b4″,”slug”:”global-investors-summit-2025-bhopal-pm-modi-on-madhya-pradesh-key-points-news-in-hindi-2025-02-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Global Investors Summit: ईवी क्रांति से लेकर बीना रिफाइनरी पेट्रो केमिकल तक…पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
पीएम मोदी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हो गई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 10वीं-12वीं की परीक्षा के कारण यहां आने में देरी हुई, इसके लिए क्षमा चाहता हूं। बच्चों की असुविधा को देखते हुए मैंने अपना कार्यक्रम बदला। आगे क्या कुछ कहा…आइये जानते हैं।
Trending Videos
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि पूरी दुनिया में चाहे सामान्य जन हों, चाहे नीतिगत जानकार हों, देश हों या फिर संस्थान हों…सभी को भारत से बहुत उम्मीदें हैं। पिछले कुछ हफ्तों में जो कमेंट आए हैं वो भारत के हर निवेशक का उत्साह बढ़ाने वाले हैं। विश्व बैंक ने कहा है भारत आने वाले सालों में ऐसे ही दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोविंग इकॉनॉमी बना रहेगा।