Home मध्यप्रदेश Demand to build Parikrama Path on Narmada River | नर्मदा नदी पर...

Demand to build Parikrama Path on Narmada River | नर्मदा नदी पर परिक्रमा पथ बनाने की मांग: वात्सल्य सेवा समिति ने दिया ज्ञापन; विलुप्त नदियों के संरक्षण की भी मांग – Guna News

16
0

[ad_1]

ज्ञापन सौंपने पहुंचे समिति के सदस्य।

नर्मदा नदी पर परिक्रमा पथ बनाने और अन्य व्यवस्थाएं करने के लिए वात्सल्य सेवा समिति जबलपुर ने सोमवार को प्रशासन को ज्ञापन दिया। समिति के सदस्यों ने SDM कार्यालय पहुंचकर CM के नाम अपनी मांगों संबंधी ज्ञापन दिया।

.

समिति की सदस्य प्रतिभा रघुवंशी ने बताया कि वात्सल्य सेवा धाम जबलपुर के संस्थापक गुरुवर अभिषेक जी द्वारा मां नर्मदा के उद्गम स्थल से लेकर यात्रा की गई। यात्रा के दौरान उन्हें ध्यान में आया कि मां नर्मदा परिक्रमावासी हर वर्ष लाखों की संख्या में पैदल यात्रा कर परिक्रमा पूर्ण करते हैं।

उन्होंने बताया- मां नर्मदा विश्व की इकलौती ऐसी नदी है, जिनकी परिक्रमा होती है। परिक्रमा के दौरान जब परिक्रमा वासियों से बातचीत की तो समझ आया कि सरकार की उदासीनता के चलते परिक्रमा वासियों के लिए उपयुक्त परिक्रमा मार्ग, परिक्रमा मार्ग पर रात्रि विश्राम और भोजन की कोई व्यवस्था नहीं है।

उन्हें व्यवस्था प्रदान करने का जिम्मा परिक्रमा मार्ग पर रहने वाले ग्रामीणों ने उठा रखा है। साथ ही नर्मदा की सहायक नदियां और प्रदेश में जीवन प्रदाता छोटी बड़ी नदियां प्रत्येक वर्ष लुप्त होती जा रही हैं। जिसमें प्रमुख कारण सरकार द्वारा उचित देखरेख न किया जाना है।

ज्ञापन की जरिए मांग की गई कि मां नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए नर्मदा नदी के किनारे नर्मदा परिक्रमा पथ का निर्माण किया जाए। मध्यप्रदेश की जीवित, लुप्त और विलुप्त नदियों के संरक्षण के लिए प्रदेश स्तरीय समिति का निर्माण किया जाए, जिससे जल स्रोतों का संरक्षण हो सके।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here