[ad_1]
पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल की पुण्यतिथि पर तीन दिनी जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आजाद क्लब द्वारा पीजी कॉलेज ग्राउंड हुआ। आजाद क्लब कोच एवं संचालक बंटी बामनिया ने बताया कि जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में जिले की एंजल क्लब, उदय क्लब, आ
.
शुभारंभ सोल्जर फिजिकल ग्रुप के संचालक उदय बिलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बिट्टू सिंगार, भाजपा देवझिरी मंडल अध्यक्ष मांगीलाल भूरिया ने किया। उदय बिलवाल ने बताया कि पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल को खेल के प्रति बहुत रुचि थी। चाहे वो कबड्डी हो, क्रिकेट हो या फुटबॉल हो। हम इस खेल गतिविधि को हमेशा जारी रखेंगे। क्योंकि ऐसे खेल गतिविधि के आयोजन से हमारे जिले के खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है एवं जिले के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का भी अवसर मिलता है।
पहला सेमीफाइनल मेघनगर और आरएससी क्लब रातीतलाई झाबुआ की बीच खेला गया। जिसमें आरएफसी क्लब रातीतलाई झाबुआ विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल थांदला बी और आजाद क्लब ए के मध्य खेला गया। जिसमें आजाद क्लब ए झाबुआ विजेता रहे। फाइनल मुकाबला आरएफसी क्लब रातीतलाई झाबुआ और आजाद क्लब झाबुआ के मध्य खेला गया। दोनों टीम दो– दो गोल होने पर बराबरी पर मैच टाई हुआ। जिसमें पेनल्टी शूट पर आजाद क्लब झाबुआ विजेता रही।
[ad_2]
Source link

