[ad_1]
अस्पताल में बीमारों को इलाज करते स्वास्थ्यकर्मी।
उमरिया जिले के पाली क्षेत्र में रविवार रात एक परिवार के पांच सदस्य कोदो की रोटी खाने से बीमार हो गए। ये घटना ओदरी गांव में हुई। तबीयत खराब होने पर बीमार लोगों को पहले पाली अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल
.

कोदो की रोटी खाने से बीमार हुआ रवि कोल।
इनकी हुई तबीयत खराब
बीमार लोगों में चंदा कोल (60 वर्ष), लालबतिया (60 वर्ष), ज्योति कोल (28 वर्ष), रवि कोल (27 वर्ष) और अजीत कोल (9 वर्ष) शामिल हैं। ये सभी आदिवासी हैं। बीमार रवि कोल ने बताया कि रविवार की रात को सभी ने कोदो की रोटी खाई। इसके बाद सभी को चक्कर आने लगे।

[ad_2]
Source link

