Home अजब गजब Delhi-NCR के बाद अब भारत के इस राज्य की कांपी धरती, जानें...

Delhi-NCR के बाद अब भारत के इस राज्य की कांपी धरती, जानें कितनी मापी गई तीव्रता

17
0

[ad_1]

प्रतीकात्मक फोटो

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके मंडी जिले के कई हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप सुबह 8:42 बजे आया और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र मंडी जिले के सुंदरनगर क्षेत्र के किआर्गी गांव के पास था, जो 31.48 डिग्री अक्षांश और 76.95 डिग्री देशांतर पर स्थित है। अधिकारियों के अनुसार, भूकंप की गहराई लगभग सात किलोमीटर थी।

भकंप के इस झटके में किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह भूकंप मंडी जिले के भूकंपीय क्षेत्र 5 में आया, जो एक उच्च जोखिम वाला क्षेत्र माना जाता है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में आता है, जहां अक्सर हल्के और मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। हालांकि, इस बार भूकंप की तीव्रता बहुत ज्यादा नहीं थी, फिर भी लोग दहशत में आ गए।

अंडमान सागर में 5.2 तीव्रता का भूकंप

इससे पहले 20 फरवरी को भूकंप ने अंडमान सागर को अपनी चपेट में लिया था। गुरुवार सुबह 8:50 बजे के करीब अंडमान सागर के पास मलेशिया के इलाके में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र समुद्र के नीचे 75 किलोमीटर की गहराई में था और यह 5.57 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। यह भूकंप काफी तीव्र था और इसके झटके महसूस किए गए।

इससे पहले दिल्ली-NCR में आया था भूकंप

वहीं, 17 फरवरी की सुबह देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र धौला कुआं के झील पार्क क्षेत्र में था और वहां कुछ लोगों को भूकंप के बाद तेज आवाज सुनाई देने की खबरें आईं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया था कि भूकंप के झटके 20 फरवरी की सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर महसूस किए गए थे। भूकंप के तेज झटकों के कारण दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे।

ये भी पढ़ें-

बागेश्वर धाम पहुंचे PM मोदी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को दी बधाई, बालाजी को लेकर कही ये बात

आतिशी को चुना गया नेता विपक्ष, कल से शुरू हो रहा दिल्ली विधानसभा का सत्र, जानिए क्या रहेगा AAP का एजेंडा?

Latest India News



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here