[ad_1]

खंडवा में शनिवार दोपहर के समय SF (सशस्त्र पुलिस बल) के जवानों के बीच मारपीट हो गई। एक जवान का सिर फूट गया, हाथ-पैर और चेहरे पर भी चोट के गंभीर निशान थे। एक साथी जवान उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लि
.
घायल आरक्षक राजेश तिग्गा ने पहले तो बताया कि उसकी ड्यूटी नाहल्दा में लगी थी। उसने प्रधान आरक्षक शिवलाल प्रतिम पर मारपीट का आरोप लगाया। हालांकि, प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने अल्कोहल टेस्ट कराने का कहा तो वह मारपीट की घटना से मुकर गया। कहा कि मैं गलती से गिर गया था। मैं किसी पर कार्रवाई नहीं चाहता। मेरे साथ जो भी हुआ है, वह भगवान देख रहा है। मैं किसी का नुकसान नहीं करना चाहता।
एक साथी जवान ने बताया कि घायल आरक्षक राजेश तिग्गा और प्रधान आरक्षक शिवलाल आदि ने शराब पार्टी की थी। इसी दौरान उनके बीच कहासुनी हो गई। इस बीच मारपीट तक हो गई। तिग्गा को सिर, हाथ-पैर व चेहरे पर चोट लगी है। अन्य जवानों को भी मामूली चोट आई है। इधर, जवानों ने विभागीय कार्रवाई से बचने के लिए आपसी समझौता कर लिया। बताया कि राजेश और शिवलाल आपस में रिश्तेदार भी हैं।
[ad_2]
Source link



