[ad_1]

आरोपी शिवम यादव भिंड का रहने वाला है।
टेलीग्राम एप में एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 का पर्चा लीक करने का झांसा देकर छात्रों से ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जालसाज परीक्षा से 10 घंटे पहले पर्चा देने का झांसा देकर छात्रों से एक से दो हजार रुपए तक ठगा करता था। आरोपी एक गे
.
एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि, आरोपी शिवम यादव पुत्र अरविंद सिंह यादव (19) निवासी- मानसी गंगा होटल के पास इटावा रोड दीनपुरा भिंड 12वीं फेल है और पढ़ाई छोड़ चुका है। उसने टेलीग्राम पर 3 ग्रुप बनाए थे, जिसमें छात्रों को जोड़ा जा रहा था। इन ग्रुप को साइबर क्राइम ने चिह्नित किया है। हालांकि आरोपी ने ट्रेस होने के डर से हाल ही में तीनों ग्रुप को डिलीट भी कर दिया था।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गेसिंग पेपर को असली पेपर बताकर ग्रुप पर लीक करने का प्लान था। इसके एवज में वह छात्रों से एक से दो हजार रुपए ऑन लाइन वसूलने वाला था। उससे पूर्व में की गई ठगी के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
[ad_2]
Source link

