[ad_1]
Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:
Labor Teras Ghritalhare Success Story: बिलासपुर स्थित पचपेड़ी के रहने वाले तेरस घृतलहरे कभी दूसरों के घरों में मजदूरी किया करते थे. इसके बाद मजदूरी छोड़कर बड़ा, अंडा भजिया और मिर्ची भजिया बेचने का काम शुरू किया….और पढ़ें
मेहनत और हौसले से बदली तकदीर, अब सरकारी नौकरी वालों को दे रहे कमाई में टक्कर
हाइलाइट्स
- तेरस घृतलहरे ने मजदूरी छोड़ भजिया बेचने का काम शुरू किया.
- अब तेरस हर महीने 35-40 हजार रुपए कमा रहे हैं.
- तेरस दूसरों को भी स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
बिलासपुर. जिले के पचपेड़ी के रहने वाले तेरस घृतलहरे की कहानी संघर्ष, मेहनत और सफलता का एक बेहतरीन उदाहरण है. कभी दूसरों के घरों में मजदूरी करने वाले तेरस ने सात साल पहले अपनी तकदीर खुद लिखने का फैसला किया. उन्होंने मजदूरी छोड़कर बड़ा, अंडा भजिया और मिर्ची भजिया बेचने का काम शुरू किया. उनकी मेहनत रंग लाई और आज वे हर महीने 35 से 40 हजार रुपए तक की कमाई कर रहे हैं और वे इससे बेहद खुश हैं. अच्छी कमाई के साथ ग्राहकों का प्यार भी मिल रहा है.
रोजाना 1500 तक की कर लेते हैं सेल
तेरस ने शुरुआत में केवल 1 रुपए में बड़ा बेचना शुरू किया था, जो आज 5 से 10 रुपए में बिक रहा है. उनके हाथों से बने स्वादिष्ट भजिए और समोसे खाने के लिए लोग दूर-दूर से उनके ठेले पर आते हैं. वे रोजाना पचपेड़ी के बस स्टैंड के पास शाम को ठेला लगाते हैं और 1000 से 1500 रुपए तक की बिक्री कर लेते हैं.
बच्चों को मिल रही बेहतर शिक्षा
अपने व्यवसाय की सफलता के कारण तेरस अपने बच्चों को अब प्राइवेट स्कूल में पढ़ा पा रहे हैं. जहां कभी रोजी-रोटी की चिंता सताती थी, वहीं अब वे अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए निश्चिंत हो गए हैं. उनकी यह कामयाबी यह साबित करती है कि मेहनत और आत्मनिर्भरता से किसी भी स्थिति को बदला जा सकता है.
स्वरोजगार की प्रेरणा बनें तेरस
तेरस घृतलहरे अब दूसरों को भी स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रहे हैं. उनका मानना है कि दूसरों के अधीन काम करने की बजाय खुद का व्यवसाय करना ज्यादा फायदेमंद है. उन्होंने यह साबित कर दिया कि बिना किसी की परवाह किए, अगर इंसान खुद पर भरोसा रखे, तो वह सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है. आज तेरस ना केवल खुद आत्मनिर्भर बने हैं, बल्कि अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं.
Bilaspur,Chhattisgarh
February 22, 2025, 20:04 IST
[ad_2]
Source link

