Home अजब गजब दिल्ली के सूर्य मंदिर में आखिर कैसे लगी आग? अंदर ही फंस...

दिल्ली के सूर्य मंदिर में आखिर कैसे लगी आग? अंदर ही फंस गए थे पुजारी; हुई दर्दनाक मौत

18
0

[ad_1]

Delhi Fire, Delhi Temple Fire, Sun Temple Fire, Surya Mandir Fire

Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL
दिल्ली के सूर्य मंदिर में भीषण आग लग गई।

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित एक मंदिर में शनिवार को भीषण आग लगने से एक पुजारी की दर्दनाक मौत हो गई। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मंदिर के पुजारी झुलस गए थे। पुलिस ने बताया कि घटना में जान गंवाने वाले पुजारी की पहचान 65 वर्षीय पंडित बनवारी लाल शर्मा के रूप में हुई है। इसने बताया कि पंडित बनवारी लाल शर्मा आग लगने पर मंदिर के अंदर ही फंस गए थे और बाद में उनकी मौत हो गई।

हीटर से आग लगने की जताई जा रही आशंका

पुलिस ने बताया कि शनिवार को प्रेम नगर पुलिस थाने में रोहिणी के सूर्य मंदिर में आग लगने की सूचना मिली थी। इसने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम दमकल विभाग के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि दमकलकर्मियों ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया, लेकिन शर्मा अंदर बेहोश मिले। इसने बताया कि बेहोशी की हालत में शर्मा को तुरंत संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में कमरे के अंदर चालू हीटर के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

‘किसी बाहरी की संलिप्तता का कोई सबूत नहीं’

इस मामले में अधिकारियों ने 4 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें शर्मा के परिवार के 2 सदस्य, एक पड़ोसी और आग की सूचना देने वाला शख्स शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से किसी ने भी घटना के बारे में कोई संदेह नहीं जताया। पुलिस ने बताया कि आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस के साथ-साथ फोरेंसिक टीमें घटनास्थल की जांच कर रही हैं। एक सीनियर अफसर ने कहा,‘हम सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी बाहरी संलिप्तता का कोई सबूत नहीं मिला है।’ पुलिस ने बताया कि इस मामले में विस्तृत जांच जारी है।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here