Home मध्यप्रदेश Sehore News: Artists From Eight States Will Perform In The Mahashivratri Procession...

Sehore News: Artists From Eight States Will Perform In The Mahashivratri Procession – Madhya Pradesh News

15
0

[ad_1]

Sehore news: Artists from eight states will perform in the Mahashivratri procession

सीहोर में शिवरात्रि की तैयारी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर शिवरात्रि उत्सव समिति सीहोर के तत्वाधान में भव्य अलौकिक और दर्शनीय शिव बारात में आठ राज्यों के कलाकार प्रस्तुति देंगे। जिससे समूचा शहर पूरी तरह से धर्ममय हो जाएगा। चल समारोह की युद्ध स्तर पर पर तैयारियां की जा रही हैं।

Trending Videos

चल समारोह के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि नगर के शिव बारात चल समारोह में भगवान भोलेनाथ की बारात 26 फरवरी को शाम 4 बजे श्री बटेश्वर महादेव इंदौर नाके से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री काशीपति विश्वनाथ मंदिर हनुमान फाटक कस्बे में भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ संपन्न होगी। महाशिवरात्रि उत्सव समिति के अध्यक्ष राजीव गुजराती एवं संस्थापक लोकेश सोनी ने बताया कि नगर के शिव बारात चल समारोह ने अपनी एक अलग प्रतिष्ठा स्थापित की है। हजारों की संख्या में शिव भक्त बाराती के रूप में शामिल होते हैं। इस वर्ष भी समिति द्वारा भगवान भोलेनाथ की बारात तैयारी युद्व स्तर पर की जा रही है । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक भव्य चल समारोह धर्ममय माहौल में निकाला जाएगा। इस चल समारोह में कई अनूठे और दर्शनीय आयोजन किये जायेंगे , वही बाबा महाकाल की अलौकिक झाकियां निकाली जाएगी।

देशभर के कलाकार आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे

शिव बारात चल समारोह में इस वर्ष भी इस वर्ष भी शिवरात्रि महोत्सव पर देशभर के कलाकार आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में बॉलीवुड फ़ेम रोहन रुद्राक्ष एंड ग्रुप दिल्ली, श्री हनुमंत ध्वज परहक, महाकाल कला समूह कोटा राजस्थान, नितिन गिल आर्ट ग्रुप पंजाब, कृष्णा जी म्यूजिक ग्रुप दिल्ली, महाकाल भक्त मंडल बैरागढ़, इन्दौर-भोपाल-बैरसिया की आकर्षक झाकियां, वृंदावन की रासलीला, राजस्थान का घूमर, 12 ज्योर्तिलिंग के दर्शन, बाबा महांकाल के दर्शन, वीर गुप्ता अघोरी ग्रुप हरियाणा, महाकाल आर्ट ग्रुप कोटा आदि के अलावा इंदौर के कलाकारों द्वारा बाबा महाकाल की झांकिया कार्यक्रम में सुंदरता अपने रंग बिखेरेंगी। चल समारोह में स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई जा रही भगवान भोलेनाथ के आदि योगी स्वरूप की भव्य प्रतिमा के साथ भक्तों को 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे,वही दूसरी रास लीला शिव तांडव की प्रस्तुति दी जाएगी।

समिति ने बताया कि कलाकारों की प्रस्तुति हेतु चलसमारोह मार्ग पर आठ पॉइंट निर्धारित किये गए हैं। कार्यक्रम की व्यापक तैयारी समिति द्वारा की जा रही है। समिति के अथक प्रयासों से कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महाशिवरात्रि उत्सव समिति के प्रमुख संरक्षक सन्नी महाजन, समाज सेवी अखलेश राय, कमलेश अग्रवाल, पंकज गुप्ता, आयुष सोनी, प्रभारी गण यश यादव एवं ऋ षि सोनी, राजू खत्री, सयोजक ऋ षि सोलंकी, यश अग्रवाल, सोनू विश्वकर्मा, लकी सक्सेना, सर्वेश व्यास,धीरू यादव ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं माता बहनों से अधिक से अधिक संख्या में चल समारोह में शामिल होने की अपील की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here