[ad_1]
तहसीलदार अमित ठाकुर ने कहा- संघ की प्रमुख मांग फर्जी शिकायतों पर कार्रवाई।
विदिशा जिले के सरपंच संघ, सचिव संघ और रोजगार सहायक सचिव संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। संगठनों का कहना है कि सीएम हेल्पलाइन 181 का दुरुपयोग हो रहा है।
.
सचिव संघ के अध्यक्ष रणधीर सिंह ने बताया कि कुछ लोग राजनीतिक और व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते फर्जी शिकायतें कर रहे हैं। इससे शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। संघ ने ऐसे शिकायतकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
फर्जी शिकायतों पर कार्रवाई की मांग सरपंच-सचिव संघ ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे कलमबंद आंदोलन करेंगे। जिले के सभी सात जनपदों के प्रतिनिधि इस आंदोलन में हिस्सा लेंगे। कुछ लोग 181 पर शिकायत की धमकी देकर दबाव बना रहे हैं। तहसीलदार अमित ठाकुर के अनुसार, सरपंच-सचिव संघ की प्रमुख मांग फर्जी शिकायतकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई है। उनका कहना है कि इन अनावश्यक शिकायतों से काम में बाधा आ रही है।

[ad_2]
Source link



