[ad_1]
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के अंतर्गत हिंदी विषय की परीक्षा 25 फरवरी 2025 को आयोजित की जा रही है। इसी दिन भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कारण वीवीआईपी मूवमेंट रहेगा, जिससे कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिब
.
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने इस विषय पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, इस स्थिति में छात्रों, विशेषकर छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यातायात बाधित होने के कारण कई छात्र समय पर परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंच पाएंगे, जिससे उनका कीमती वर्ष प्रभावित हो सकता है।
रवि परमार ने स्कूल शिक्षा मंत्री से मांग की है कि 25 फरवरी को आयोजित 12वीं की परीक्षा को निरस्त कर किसी अन्य तिथि पर पुनर्निर्धारित किया जाए, ताकि सभी विद्यार्थी बिना किसी कठिनाई के अपनी परीक्षा दे सकें। उन्होंने सरकार से इस पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है।

एनएसयूआई ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र।
शिक्षा विभाग की सलाह- घर से परीक्षार्थी 1 से 2 घंटे पहले निकलें
इधर, जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे 24 और 25 फरवरी को अपने परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचने के लिए घर से कम से कम 1 से 2 घंटे पहले निकलें। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी परीक्षार्थी यातायात संबंधी समस्याओं के कारण परीक्षा से वंचित न रह जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि, परीक्षा केंद्रों पर उपस्थिति को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने स्कूल प्रशासन और अभिभावकों से अपील की कि वे परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए प्रेरित करें और यह सुनिश्चित करें कि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
भोपाल में 24 और 25 फरवरी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
- 24 और 25 फरवरी 2025 को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कारण यातायात मार्गों में परिवर्तन होगा। परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचने के लिए 1 से 2 घंटे पहले निकलने की सलाह दी गई है।

ये भी खबर पढ़ें…
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-15 देशों के 500 NRI होंगे शामिल
भोपाल में 24-25 फरवरी को होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में पहली बार 15 देशों के 500 एनआईआर यानी, प्रवासी भारतीय शामिल होंगे। इनमें यूके, दुबई, हांगकांग, सिंगापुर और जापान से बड़ा प्रतिनिधिमंडल रहेगा। इसके चलते ‘प्रवासी मध्यप्रदेश’ समिट भी होगी। पढ़िए पूरी खबर।
[ad_2]
Source link



