Home मध्यप्रदेश Digvijay Singh will go to High Court against hooter and siren on...

Digvijay Singh will go to High Court against hooter and siren on vehicles | गाड़ियों पर हूटर, सायरन के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे दिग्विजय: डीजीपी को लेटर में लिखा- सांसद और सरपंच प्रतिनिधि हूटर लगाकर रौब जमाते हैं – Bhopal News

15
0

[ad_1]

प्राइवेट गाड़ियों पर हूटर और सायरन लगाकर रौब झाड़ने वालों पर कार्रवाई के लिए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने डीजीपी को लेटर लिखा है। लेटर के माध्यम से दिग्विजय सिंह ने सत्ताधारी दलों के नेताओं पर निशाना साधा है।

.

पूर्व सीएम ने डीजीपी को लिखे लेटर में कहा-

QuoteImage

प्रदेश में मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के विरूद्ध निजी वाहनों में हूटर का दुरूपयोग करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। सत्ताधारी दल के नेता बिना पात्रता के वाहनों पर हूटर लगाकर कानून का उल्ल्घंन कर रहे है। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जानी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि बिना किसी राजनैतिक दबाव में आये पुलिस, प्रदेश को हूटरों के चलन से मुक्ति दिलायेगी।

QuoteImage

छुटभैए आमजन पर रौब जमा रहे पुलिस द्वारा सख्ती से कार्यवाही नहीं किये जाने से छुटभैया नेता आमजन पर रोब जमा रहे हैं। दिग्गी ने आगे लिखा- मोटर व्हीकल एक्ट 1989 के तहत पुलिस की गाड़ियों सहित फायर बिग्रेड और एम्बुलेंस में ही हूटर का इस्तेमाल किए जाने का नियम है। इन वाहनों के अलावा अन्य किसी भी वाहन का हूटर लगाना प्रतिबंधित है। अगर कोई व्यक्ति बिना पात्रता के वाहनों पर हूटर लगाता है तो ऐसे वाहनों के खिलाफ चालान बनाकर वाहन जब्त किए जाने चाहिए।

भोपाल सहित दूसरे शहरों में बढ़ रही हूटर वाली गाड़ियां दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा- पिछले कुछ समय से प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य शहरों में हूटर लगी गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आपराधिक तत्व तक गाड़ियों में हूटर लगाकर विशिष्ट श्रेणी में दिखाने का आतंक फैला रहे है। पुलिस बल भी स्थानीय नेताओं के दबाव में सख्त कार्यवाही करने से पीछे हट जाते है।

सांसद और सरपंच के प्रतिनिधि हूटर लगाकर पुलिस को चुनौती देते हैं दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा- हूटर लगाकर घूमने वाले लोग अपनी गाड़ियों पर अनेक संगठनों के पदनाम भी लिखवा लेते है। विधायक, सांसद से लेकर जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सहकारी संगठन, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि, सरपंच प्रतिनिधि तक गाड़ियों पर नंबर प्लेट की जगह पदनाम की बड़ी-बड़ी पट्टिका लगाकर पुलिस बल को चुनौती देते दिख रहे हैं। ऐसे तत्वों की अराजकता के चलते कई बार ट्रैफिक जाम तक की स्थिति बनती है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here