[ad_1]

शहर में बढ़ते आवारा कुत्ते बढ़ी समस्या बन गए हैं। इनकी नसबंदी नहीं होने के कारण इनकी संख्या निरंतर बढ़ रही है। साथ ही रोजाना 15 से 20 लोग डॉग बाइट के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने अब कुत्तो की नसबंदी के लिए ग्वालियर में एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्
.
ग्वालियर में अभी एक सेंटर बिरला नगर पुल के नीचे हैं। जहां पर्याप्त मात्रा में कुत्तों की नसबंदी नहीं हो पा रही। अधिकारियों का मानना है कि 2 नए सेंटर शुरू होने से नसबंदी के काम में तेजी आएगी। कोशिश है कि 3 सेंटरों पर रोज करीब 100 कुत्तों की नसबंदी हो। अभी ये आंकड़ा 25-30 के आसपास ही है। ऐसे में सेंटर बढ़ाने के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान ने राजस्व अधिकारी और निगम अधिकारियों के लिए जगह तय करने के निर्देश दिए हैं।
विकल्प की तलाश
एबीसी सेंटर के लिए साडा क्षेत्र में बरा रोड, सौजना, कुलैथ रोड आदि की जगह मानी जा रही हैं। वहीं उन जगहों की भी छानबीन की जा रही है जिन्हें माफिया मुक्त अभियान के दौरान प्रशासन ने राजसात किया था। इन जगहों में स्ट्रक्चर तैयार मिलने का फायदा है और कोई सिर्फ जमीन देखी गई तो वहां सेंटर के लिए स्ट्रक्चर बनाना पड़ेगा।
[ad_2]
Source link



