Home अजब गजब आत्मनिर्भर बनें तो पूर्वांचल के सुनील यादव की तरह, दिल्ली में ये...

आत्मनिर्भर बनें तो पूर्वांचल के सुनील यादव की तरह, दिल्ली में ये काम सीखकर कमा रहे लाखों रुपए, भाई को बनाया फौजी

33
0

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Ghazipur News: यूपी में गाजीपुर के सुनील यादव ने कमाल कर दिया है. जहां 1600 रुपए फीस न मिलने पर उन्होंने पढ़ाई छोड़कर दिल्ली चले गए. वहां मोबाइल रिपेयरिंग का काम सीखा. इसके बाद सैदपुर में दुकान खोलकर अच्छा पैसा…और पढ़ें

X

दिल्ली से सीखी मोबाइल रिपेयरिंग, अब रोज़ाना 20-25 हज़ार तक की कमाई!
              title=

“दिल्ली से सीखी मोबाइल रिपेयरिंग, अब रोज़ाना 20-25 हज़ार तक की कमाई!

हाइलाइट्स

  • सुनील यादव ने दिल्ली में मोबाइल रिपेयरिंग सीखी.
  • सैदपुर में दुकान खोलकर लाखों की कमाई कर रहे हैं.
  • 150 से अधिक लड़कों को मोबाइल रिपेयरिंग सिखाई.

गाजीपुर: यूपी में गाजीपुर के सैदपुर के रहने वाले सुनील यादन की कहानी किसी फिल्मी दुनिया से कम नहीं है. सुनील के जीवन में एक वक्त ऐसा था जब 12वीं क्लास की फीस भरने के लिए उनके पास 1600 रुपए नहीं थे. पिताजी से पैसे मांगे तो जवाब मिला कि ‘पैसा नहीं है’. बस उसी दिन सुनील ने ठान लिया कि अब खुद कमाना है. 2003 में घर से बैग उठाकर दिल्ली में मोबाइल रिपेयरिंग का काम सीखने चले गए. वहां दिन-रात मेहनत कर 2 साल में मोबाइल बनाने का पूरा हुनर सीख लिया.

भाई को बनाया फौजी तो बहन की कराई शादी

सुनील यादव जब गाव लौटे तो सैदपुर में ही मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोल ली. जहां मार्केट में  200 रुपए का काम होता था. सुनील ने सिर्फ 50 रुपए और 100 रुपए में करने लगे. देखते ही देखते दुकान चल गई. फिर दुकान से अच्छी कमाई होने लगी तो भाइयों की पढ़ाई पूरी करवाई. जहां सुनील का एक भाई भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती हो गया. इसके अलावा इसी दुकान की कमाई से उन्होंने अपनी एक बहन की शादी भी की.

कोरोना में बिजनेस ने पकड़ी रफ्तार

लॉकडाउन में जब हर कोई परेशान था तो सुनील यादव की दुकान दो घंटे खुलने पर ही 20,000-25,000 रुपए की कमाई करने लगी. क्योंकि उस समय मोबाइल रिपेयरिंग की जरूरत बहुत थी और उन्होंने UV Glass, Laser Tempered Glass, Software & Hardware Fixing जैसे कई काम सस्ते में किए.

150 लड़कों को सिखाया हुनर

आज सुनील यादव सिर्फ एक बिजनेसमैन नहीं, बल्कि एक गुरु भी हैं. उनके सिखाए हुए 150 से अधिक लड़के पूर्वांचल में मोबाइल रिपेयरिंग कर अपना बिजनेस चला रहे हैं. कोई गाजीपुर में, कोई सोनभद्र में, तो कोई चंदौली में. उनका सपना है कि हर बेरोजगार को हुनर मिले और वह आत्मनिर्भर बने. ऐसे में अगर आपकी मोबाइल खराब है तो आप सुनील यादव से सस्ते में मोबाइल रिपेयरिंग करवा सकते हैं.

homebusiness

1600 रुपए के लिए पढ़ाई छोड़ी, दिल्ली में ये काम सीखकर कमा रहे लाखों रुपए

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here