Home मध्यप्रदेश The temperature in the sea rose, the sun started to sting in...

The temperature in the sea rose, the sun started to sting in the afternoon | 32 डिग्री पहुंचा सागर का अधिकतम तापमान: सुबह-शाम ठंडक, दोपहर में गर्मी; 21 फरवरी से बदलेगा मौसम – Sagar News

34
0

[ad_1]

सागर में पारे में आया उछाल, दिन में चुभने लगी धूप।

सागर जिले के मौसम में अचानक बदलाव आया है। दिन के समय ठंड गायब हो गई है, वहीं दोपहर के समय धूप में तल्खी बढ़ने से लोगों को चुभन होने लगी है। सुबह और रात में लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है।

.

मौसम में आए बदलाव से दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है। इस समय सागर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम पारा 16 से 18 डिग्री के बीच स्थिर है। पारे में उछाल आने और धूप में तल्खी बढ़ने से दिन में लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है।

मौसम विभाग के अनुसार, फरवरी में सुबह और रात में ही ठंडक का असर देखने को मिलेगा। दिन में तेज धूप खिली रहेगी, जिससे दिन गर्म ही रहेंगे। हालांकि, मंगलवार रात अचानक चली हवाओं से रात के पारे में दो डिग्री की गिरावट आई है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, फरवरी में कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होते हैं। इस बार भी ऐसा ही है। इस कारण से पारे में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। फिलहाल बारिश होने के आसार नहीं हैं। बुधवार को मौसम साफ रहेगा। 21 फरवरी को प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मौसम में बदलाव आने का अनुमान है।

सागर के तापमान पर एक नजर

दिन अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
बुधवार 32.4 16.0
मंगलवार 32.4 18.0
सोमवार 32.1 16.6
रविवार 32.6 15.8

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here