Home मध्यप्रदेश Controversy over allotment of auditorium shops in Betul | बैतूल में ऑडिटोरियम...

Controversy over allotment of auditorium shops in Betul | बैतूल में ऑडिटोरियम की दुकानों के आवंटन पर विवाद: 13 में से सिर्फ 8 दुकानों का आवंटन क्यों, स्व सहायता समूहों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – Betul News

17
0

[ad_1]

बैतूल नगर पालिका द्वारा शिवाजी ऑडिटोरियम में दुकानों के आवंटन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। नगरीय स्व सहायता समूह समिति ने इस प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाया है।

.

समिति ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कई मुद्दे उठाए हैं। उनका कहना है कि जब कुल 13 दुकानें हैं, तो केवल 8 दुकानों का आवंटन क्यों किया जा रहा है। उन्होंने 21 तारीख को होने वाली टेंडर प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है।

ग्रामीण समूहों को मौका मिलना चाहिए स्व सहायता समूहों का एक और अहम सवाल है कि सभी 11 दुकानें सिर्फ बैतूल नगर पालिका क्षेत्र के समूहों के लिए क्यों आरक्षित की गई हैं। उनकी मांग है कि ग्रामीण समूहों को भी इसमें मौका मिलना चाहिए।

पार्कों के रखरखाव के ठेके में भी प्राथमिकता की मांग की महिला स्व सहायता समूह ने शहर के पार्कों के रखरखाव के ठेके में भी प्राथमिकता की मांग की है। समूह का कहना है कि नगर पालिका को पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतनी चाहिए और सभी स्व सहायता समूहों को समान अवसर मिलने चाहिए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here