[ad_1]
छतरपुर के बागेश्वर धाम में बुधवार को कलश यात्रा के साथ 8 दिवसीय बुन्देलखंड महाकुंभ का आगाज हुआ। गांव की सिद्ध माता मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा सभी मंदिरों से होते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंची।
.
यात्रा में ऊंट, घोड़े, ढोल-नगाड़े और बैंड-बाजे की धुन पर श्रद्धालु चल रहे थे। महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। यजमान और पंडित सिर पर पुराण रखकर आगे बढ़ रहे थे। भगवा ध्वज के साथ देश भर से आए श्रद्धालु शामिल हुए। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई और आरती उतारी गई।
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर महाराज की माताजी ने भी कलश यात्रा और पुराणों की आरती उतारी। यज्ञ पुरोहित पं. राजा पाण्डेय और धीरू महाराज समेत कई विप्रगण मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चर्चा की गई विश्व हिन्दु परिषद के केन्द्रीय संगठन मंत्री मिलिन्द पाण्डेय, क्षेत्र संगठन मंत्री जितेन्द्र पंवार और विधायक रामेश्वर शर्मा व ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने बागेश्वर धाम पहुंचकर बालाजी के दर्शन किए। 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। महाराज ने सभी पदाधिकारियों को कन्या विवाह का निमंत्रण दिया और कार्यक्रम में सहयोग की अपील की।


[ad_2]
Source link

