Home मध्यप्रदेश Allegations of harassment of girl students will be investigated | छात्राओं के...

Allegations of harassment of girl students will be investigated | छात्राओं के उत्पीड़न के आरोपों की होगी जांच: एनेस्थीसिया विभाग की शिकायत के बाद गठित हुई जांच समिति – Indore News

36
0

[ad_1]

एमवाय अस्पताल में सोमवार रात को जूनियर डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद बुधवार को जांच समिति गठित की गई है। यह छात्राओं के उत्पीड़न के आरोपों जांच करेगी। घटना एनेस्थीसिया विभाग और हड्डी रोग विभाग के डॉक्टरों के बीच हुई थी, जिसमें दोनों पक्षो

.

विशाखा समिति को शिकायत भेजी गई है। दोनों ही शिकायतें एनेस्थीसिया विभाग की ओर से मिली हैं। हड्डी रोग विभाग के जूनियर डॉक्टर पर आरोप लगाया गया है।

एनेस्थीसिया विभाग के छात्र-छात्राएं मंगलवार को शिकायत करने डीन कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने लिखित शिकायत नहीं की थी। बुधवार को जब उन्होंने लिखित शिकायत की तो प्रभारी डीन डॉ. अशोक पंचोनिया ने डॉ. धर्मेंद्र झंवर की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की। घटना में छात्राओं ने भी बदतमीजी का आरोप लगाया है, जिसके बाद प्रारंभिक रूप से उत्पीड़न का मामला होने पर विशाखा समिति को केस सौंपा गया है।

इसकी अध्यक्ष डॉ. सुमित्रा यादव हैं। सोमवार की घटना के बाद मंगलवार को एनेस्थीसिया विभाग के गुस्साए डॉक्टरों ने काम नहीं किया, जिससे सर्जरी का काम प्रभावित हुआ। लगभग 12 आपातकालीन और सामान्य सर्जरी नहीं हो सकीं।

हर विवाद में हड्‌डी विभाग के जूनियर का नाम बीते एक साल में मारपीट के जितने भी मामले सामने आए हैं, उनमें हर बार हड्डी रोग विभाग के जूनियर डॉक्टरों का नाम आया है। मरीज को चांटे मारना, सीनियर प्रोफेसर पर उत्पीड़न का आरोप लगाना, नर्सों के साथ मारपीट जैसे मामले में भी हड्डी रोग विभाग के डॉक्टर्स के ही नाम सामने आए थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here