Home अजब गजब प्रॉपर्टी विवाद में हुई थी कैब ड्राइवर की हत्या, आरोपियों ने गर्लफ्रेंड...

प्रॉपर्टी विवाद में हुई थी कैब ड्राइवर की हत्या, आरोपियों ने गर्लफ्रेंड को किया था इस्तेमाल

34
0

[ad_1]

Thane Murder, Thane Cab Driver Murder, Property Dispute Murder

Image Source : PEXELS REPRESENTATIONAL
पुलिस ने गर्लफ्रेंड समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक कैब ड्राइवर के मर्डर केस का खुलासा हो गया है। इस केस में पुलिस को पता चला है कि संपत्ति विवाद के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया। अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मर्डर के सिलसिले में मृतक की गर्लफ्रेंड और 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके के मौजे पोगांव में तानसा वैतरणा वॉटर पाइपलाइन के पास 17 जनवरी को 22 साल के अकरम इकबालुद्दीन कुरैशी पर लोहे की छड़ और पत्थर से हमला किया गया था।

झाड़ी में मिली थी कैब ड्राइवर की लाश

कैब ड्राइवर कुरैशी की लाश 18 जनवरी को पाइपलाइन के पास एक झाड़ी में मिली थी। SSP दादासो एडके ने बताया कि इसके बाद भिवंडी तालुका पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज किया था। एडके के मुताबिक, केस की जांच के लिए पुलिस की 2 टीमें बनाई गई थीं। उन्होंने बताया कि जांच अधिकारियों ने क्राइम सीन के पास लगे CCTV कैमरों के फुटेज की जांच की, जिसमें कुरैशी एक महिला के साथ आता हुआ नजर आया। एडके के मुताबिक, कुरैशी के मोबाइल फोन डेटा के तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस ने पिछले महीने उसकी गर्लफ्रेंड 20 साल की जस्सी तिवारी को हिरासत में लिया था।

‘आरोपियों ने जस्सी का इस्तेमाल किया’

SSP ने बताया कि पूछताछ के दौरान जस्सी तिवारी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और पुलिस को अन्य आरोपियों के नाम और पते वगैरह भी बता दिए। एडके के मुताबिक, आरोपियों में से एक 22 साल का मोहम्मद कैफ मोहम्मद रफीक भी है जिसका कुरैशी के साथ जमीन का विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि रफीक और उसके साथियों ने कुरैशी को फंसाने के लिए जस्सी तिवारी का इस्तेमाल किया। एडके ने कहा कि घटना के दिन तिवारी ने कुरैशी को मुंबई में उसके घर से भिवंडी बुलाया, जहां उसे एक कार में पहले से तय स्थान पर ले जाया गया।

‘यूपी के प्रतापगढ़ से पकड़े गए आरोपी’

पुलिस ने बताया कि तय जगह पर पहले से ही 4 अन्य लोग इंजतार कर रहे थे, जिनके पास लोहे की छड़ें और पत्थर थे। उन सभी ने कथित तौर पर पीड़ित पर बेरहमी से हमला कर दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, रफीक और 3 अन्य आरोपियों, 35 वर्षीय इसामुद्दीन रियाजुद्दीन कुरैशी, 32 साल के सलमान मोहम्मद शफीक खान और 28 साल के सुहैल अहमद कुरैशी को सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के हैदरपुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है। (भाषा)

Latest Crime News



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here