Home अजब गजब “दिल्ली चुनाव बीत चुका है, कानून-व्यवस्था पर ध्यान दें”, बीजेपी पर मनीष...

“दिल्ली चुनाव बीत चुका है, कानून-व्यवस्था पर ध्यान दें”, बीजेपी पर मनीष सिसोदिया का आरोप

14
0

[ad_1]

मनीष सिसोदिया

Image Source : PTI
मनीष सिसोदिया

दिल्ली की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी 27 साल बाद वापसी कर रही है। कल यानी 20 फरवरी को दिल्ली में नई सरकार का गठन होगा। इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हाल ही में तिलक नगर में एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के मामले का हवाला देते हुए दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए।

मनीष सिसोदिया का आरोप? 

बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और अपराधियों को अब कानून का कोई डर नहीं रहा है। मनीष सिसोदिया ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा, “मैं भारतीय जनता पार्टी से कहना चाहता हूं कि चुनाव अब समाप्त हो चुका है और अब उसे दिल्ली में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए।”

“अपराधी बेखौफ हैं, क्योंकि…”

उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपराधी इस वजह से बेखौफ हैं, क्योंकि उन्हें यह पता है कि बीजेपी की प्राथमिकताएं सिर्फ अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ‘आप’ पर आरोप लगाना और अपशब्द कहना है। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को हराकर सत्ता में वापसी की थी। बीजेपी की नई सरकार गुरुवार को रामलीला मैदान में शपथ लेगी।

कल नई सरकार का गठन

दिल्ली विधानसभा चुनाव के 8 फरवरी को आए नतीजों में बीजेपी को 70 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटें मिलीं। वहीं, आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीटें मिलीं। दिल्ली ने नए मुख्यमंत्री का नाम का आज ऐलान हो जाएगा। आज शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए सीएम के नाम पर फाइनल मुहर लग जाएगी। इसके बाद कल गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह होगा।

ये भी पढ़ें-

“ऐसे रिश्तों को मान्यता मिलनी चाहिए”, युवाओं के प्रेम से जुड़े मामले को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने कही बड़ी बात

Delhi CM Announcement: कौन होगा दिल्ली का सीएम? रेखा गुप्ता और प्रवेश वर्मा के नाम की चर्चा तेज



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here