[ad_1]

देवास में कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देश पर स्कूल बसों की विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत परिवहन विभाग की टीम ने मंगलवार को शहर के विभिन्न स्कूलों की बसों की जांच की।
.
जिला परिवहन अधिकारी जया वसवा के अनुसार, चैतन्य टेक्नो स्कूल, कौटिल्य पब्लिक स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थानों की कुल 22 बसों की जांच की गई। जांच सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार की गई। इनमें से 7 बसों में अनियमितताएं पाई गईं। इन बसों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करते हुए 22 हजार रुपए का शमन शुल्क वसूला गया।
परिवहन विभाग ने सभी स्कूल बस संचालकों को निर्देश दिए हैं। उन्हें अपनी बसों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार संचालित करना होगा। साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे होने पर ही बसें चला सकेंगे। विभाग की ओर से बसों की जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा।
[ad_2]
Source link



