[ad_1]

शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र में एनएच-27 स्थित सिलारपुर तिराहे के पास एक ट्रक में अचानक आग लग गई। महाराष्ट्र से गोरखपुर की ओर जा रहे पपीता लदे ट्रक में वायरिंग की स्पार्किंग से आग लगने की सूचना मिली।
.
घटना की जानकारी मिलते ही करैरा पुलिस और नगर परिषद की दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया और इसे अन्य वाहनों तक फैलने से रोक लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि ट्रक की पूरी बॉडी और उसमें लदा सारा पपीता जलकर राख हो गया। सोमवार की रात की है।
इस हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर दोनों बाल-बाल बच गए और पूरी तरह सुरक्षित हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।
[ad_2]
Source link



